उल्टी का उपचार
अगर उल्टी लग रही हो
तो दो लौंग आधा गिलास पानी में उबाल कर पी ले कुछ पुदीने की पत्तियों को थोड़े से कपूर
के साथ पीस कर चाटने से उल्टी में तुरंत आराम मिलता है ।
निम्बू के रस के साथ
धनिया जो ताज़ा हो की कुछ पत्ते पीस कर चाटने से राहत मिलती है ।
थोड़ा सा शहद और आधा गिलास गन्ने का रस मिलकर पीने से
जल्दी आराम मिलता है ।
उलटी लगने पर अदरक
का रस पानी में मिलकर घूँट- घूंट करके पिए तो आराम होता है ।
उलटी के समय ताली भुनी
चीज़े नहीं खाना होता क्यूंकि इससे ज्यादा उल्टिया लगती है ।
आवंला के रस में थोड़ा
सा पानी मिलकर पिने से आराम मिलता है ।
No comments:
Post a Comment