फटी एड़ियो का घरेलु इलाज़
दोस्तों सर्दी के मौसम
में एड़िया फट जाने पर बहुत दर्द करती है तब आप कुछ घरेलु नुस्खे आजमा सकते
है जैसे के :-
थोड़ा सा शुद्ध घी ले
उसमे थोड़ा मोम, सत्यानाशी के बीजो का पाउडर इन सबको मिलाकर अच्छी तरह फेंट ले और एक
पुरानी शीशी में भर ले अब रात को सोते समय इस मिश्रण को फटी एड़ियो में भर ले तो कुछ
ही दिन में पैर ठीक होकर दमकने लगते है ।
थोड़ा सा सरसो का तेल
लेकर उसमे त्रिफला का चूर्ण मिलाकर मलहम तैयार कर ले और सोते समय पैर साफ करके और ये मलहम लगा कर जुराब
पहन कर सो जाये तो एड़िया ठीक हो जाती है ।
No comments:
Post a Comment