खाँसी
:-
खांसी एक ऐसा रोग है जिससे मनुष्य दिन में तो दुखी रहता ही है साथ ही रात में भी ठीक ढंग से सो नहीं पता । इस प्रकार के रोगियों के लिए निम्मनलिखित उपचार करना चाहिए
1. अफीम की टहनी को तोड़कर इसकी २ डोडे लेकर इसमें दो ग्राम सेंधा नमक मिलाकर इन दोनों को ३०० ग्राम पानी में उबालकर पका लें । पकते - पकते जब इसका पानी लगभग १०० ग्राम रह जाए तो इसे छानकर ठंडा करके सोते समय पी लें । इस विधि का उपयोग करने से खांसी तथा प्रतिश्याय की शिकायत दूर हो जाती है ।
Khansi Ka Ilaj in Hindi, दस्त व खांसी का इलाज |
2. अफीम के बिना बीज वाली लगभग ६० ग्राम डोडे लें । इसे पानी में उबालकर ठंडा कर ले । इसमें ५० ग्राम बुरा मिलाकर इसका शर्बत बनाकर पीने से खांसी ठीक हो जाती है ।
पेट का दर्द :-
यदि किसी मानव को अमाशय में सूजन और पेट दर्द हो तो उसे अफीम को पानी में पीसकर लेप तैयार कर ले । इस तैयार लेप को पेट पर लगाने से उदर शूल ठीक तो होता ही है साथ ही साथ आमाशय की झिल्ली की सूजन भी ठीक हो जाती है ।
अफीम
का उपयोग और भी कई बीमारियों के लिए किया जाता है । जैसे :-
1. अतिसार :- इस
बीमारी के इलाज के लिए केशर और अतिसार को एक समान मात्रा में लेकर पानी में मिलाकर पीस लें । इसकी १२५ मिलीग्राम की गोलियाँ बनाकर इन गोलियों को शहद के साथ सुबह और शाम खाने से अतिसार की शिकायत दूर हो जाती है ।
dast or loose motion or atisaar ka ilaj |
2. अफीम के ५-१०
ग्राम के डोडे को लेकर पीस लें । और इसे खाली पेट ताज़े पानी के साथ पी लें । इस उपचार से अतिसार का रोग ठीक हो जाता है ।
3. यदि किसी रोगी को पक्वातिसार की बीमारी है तो उस रोगी को अफीम के पत्तों को आग पर सेंक कर खिला दें । इस प्रकार की विधि का उपयोग करने से पक्वातिसार ठीक हो जाता है ।
No comments:
Post a Comment