आँख कान दांत व गले रोग का इलाज
आँखों
के
रोग :-
आँखे मानव के जीवन का आधार होती है । ये परमात्मा का एक उत्तम
उपहार है, मानव की आँख में कुछ भी गिर जाता है या दर्द होता है तो मानव को बहुत दुःख होता है वह दर्द से तिलमिला उढ़ता है । इसलिए हमें आँखों के रोगों को अनदेखा नहीं करना चाहिए । आँखों के दर्द को ठीक करने के लिए अफीम को पानी में पीसकर इसका लेप लगाये, इस प्रयोग में
अपनी आँखे बंद रखे , लेप केवल आँखों के बाहरी हिस्सों में ही लगाये । इस विधि का उपयोग करके हम आँख के दर्द को ठीक कर सकते है और इसके आलावा आँखों के कई रोगों से भी छुटकारा मिल जाता है ।
ankhon ke dard ka ilaj, आँखों के दर्द का इलाज |
कानों में होने वाले रोग :-
कानों के दर्द से मनुष्य को अधिक पीड़ा होता है । इस बीमारी के कारण मनुष्य कुछ खा भी नहीं सकता क्योंकि खाते समय कानों में दर्द होने लगता है । इस बीमारी को ठीक करने के लिए अफीम की भस्म की ६५ मिलीग्राम की मात्रा में गुलाब का तेल मिलाकर कानो में डालने से कानों का दर्द ठीक हो जाता है ।
कान के दर्द का उपचार अफीम द्वारा , kaan dard ka ilaj afim se |
दांत शूल :-
मनुष्य अनेक प्रकार की व्याधियों का शिकार हो जाता है । जिसमे से दांतों का रोग भी एक प्रकार की बीमारी है । यदि हम दांतो को अच्छी तरह स्वछ रखे तो हम अनेक बीमारियो से बच सकते है । दांतों के रोग को अफीम के प्रयोग से ठीक किया जा सकता है ।
उपचार :- १२५ मिलीग्राम नौसादर और १६ मिलीग्राम अफीम दोनों को मिलाकर जाड में रखने से जाड का दर्द ठीक तो है ही है साथ ही साथ दांत के छेद में रखने से दन्तशूल मिटता है । इसके आलावा हमे नीम की दातुन करना चाहिए । इससे दांतो को बहुत फायदा मिलता है ।
गला बैठने का उपचार , baithe hue gale ko theek karna |
आवाज को ठीक करने के लिए :-
यदि अधिक चिल्लाने से या फिर
ठन्डे पदार्थ खाने से गला बैठ गया है तो ऐसी अवस्था में अजवाईन और अफीम के डोडे को पानी में भली प्रकार उबालकर , थोड़ा ठंडा करके , जब ये गुनगुना रहा जाये
तब गरारा करने से बैठी हुई आवाज खुल जाती है और गले की गरराहट ठीक हो
जाती है । इसका निरंतर प्रयोग से हकलापन भी ठीक हो जाता है,
No comments:
Post a Comment