सफेद दाग़ ( फुलबेरी )
सफेद दाग की समस्या बहुत पुरानी है । परन्तु इसको जड़ से नष्ट करने की ओषधि अभी तक उपलब्ध नही हुई है लेकिन आयुर्वेद में इस रोग का उपचार सस्ता और टिकाऊ उपचार बताया गया है । इस उपचार के करने से शरीर के किसी भी भाग में हुए सफेद दाग
तो ठीक होंगे बल्कि त्वचा भी मुलायम हो जाएगी ।
तुलसी से उपचार :- tulsi se safed daag ka ilaj, treatment of white stains on body with basil
तुलसी के पौधों का उपयोग बहुत ही लाभकारी होता है । सफेद दागो को ठीक करने के लिए एक हरे प्रकार का तुलसी का पौधा लेकर इसको अच्छी तरह से धोए । धोने के बाद इस पौधे को पीसकर ५०० ग्राम पानी तथा ५०० ग्राम सरसो का तेल मिलाये । इसके बाद इसको अग्नि पर धीमी आँच में पकाये । और जब तक पकाते रहे जब तक पानी जल न जाये | पानी जलने के बाद हमारा तुलसी का तेल तैयार हो जाता है । और फिर इस तेल को अग्नि पर से नीचे उतार कर रख दे । जब ये तेल ठंडा हो जाये तब इस तेल को एक दिन में दो बार सफेद दाग पर लगाये । इस क्रिया को रोजाना लगातार एक महीने तक करने से सफेद दाग ठीक हो जाएंगे और त्वचा भी मुलायम हो जाएगी ।
हल्दी से उपचार :- सामग्री पीसी हल्दी - १५० ग्राम
स्प्रीट
- १०० ग्राम
प्रयोग विधि :- Cure white stains on body with Turmeric
इन दोनों सामग्री को आपस में मिलाकर किसी चीनी के बर्तन या कांच की शीशी में डालकर रख दो । और जहाँ भी सफेद दाग है वहां पर इस मिश्रण को रुई से एक दिन में कम से कम दो बार
लगाने से सफेद दागों की समस्या दूर हो जाती है ।
सफेद दागों का लहसुन से इलाज :- treatment of white stains with garlic
लहसुन को पीसकर रस निकाल ले तथा हरड़ को किसी सील पर घिसकर लहसुन के रस में मिलाकर एक मलहम तैयार कर ले । और इस मलहम को सफेद दागों पर रोजाना लगाने से सफेद दाग ठीक हो जाते है । इस क्रिया को कम से कम एक से दो सप्ताह तक करे |
उड़द से उपचार :- treatment of white stains on body with urad ki daal
सामान मात्रा में उड़द लेकर इसे पानी डालकर किसी सील से पीस कर एक मलहम की तरह तैयार कर ले । और इस तैयार मलहम को सफेद दाग वाले स्थान पर लगाने से सफेद दाग ठीक हो जाते है ।
ऊपर बताये गए सभी उपाए सफेद दाग को नष्ट करने के लिए बहुत ही लाभदायक है ।
अनचाहे बालों का समाधान
|
|
No comments:
Post a Comment