Teeth Pain Remedies in Hindi | दन्त पीड़ा का आयुर्वेदिक उपचार

दाँतों का दर्द

 आज के समय में दाँतों की बीमारी बढ़ती जा रही है जैसे की आप देख रहे है की आज की खान - पान की वजह से हर इंसान हर बच्चा दांतो के रोग से परेशान है हर छोटे - छोटे बच्चे भी दाँत के रोग का शिकार होते जा रहे है  

Teeth Pain Remedies in Hindi  दन्त पीड़ा का आयुर्वेदिक उपचार

दाँतों के रोग से मनुष्य अधिक परेशान होकर डॉक्टरों की दवाइयों का सेवन करने लगते है और इन दवाइयों का सेवन करने से रोग तो ठीक होता ही नहीं बल्कि और दूसरे रोग भी मनुष्य को अपनी चपेट में लेते है | इसलिए मनुष्य को दाँतों के रोग से घबराते हुए इसका समय पर इलाज करने से हमारे दाँत गिरने से या टूटने से बच जाते है इसका उपचार घरेलू वस्तुओं से आसानी से किया जा सकता है यह उपचार छोटे से बुजर्ग तक हर मनुष्य कर सकता है
ginger use and benefits for toothache in hindi ,दाँतों के दर्द का अदरक से उपचार


दाँतों के दर्द का अदरक से उपचार :- ginger use and benefits for toothache in hindi

दाँतों में दर्द होने पर रोगी को अदरक के छोटे - छोटे हिस्से करके उन हिस्सों पर थोड़ा सा नमक डालकर दर्द वाले दाँत के नीचे १० से २० मिनट तक दबाकर रखने से दाँत का दर्द से दिन में ही ठीक हो जायेगा यह उपचार रोजाना लगातार करे

Tooth Treatment with Clove, लौंग से दाँतों का उपचार

लौंग से दाँतों का उपचार :- Tooth Treatment with Clove

लौंग हर काम के लिए लाभदायक मानी जाती है इसलिए लौंग का उपयोग दाँत दर्द को ठीक करने के लिए भी किया जाता है लौंग के तेल का  उपयोग डॉक्टर भी दाँत वाले मरीज को दर्द वाले स्थान पर लगाने के लिए देते है और मरीजों से दुगने पैसे लेते है इसलिए दुगने पैसे देकर लौंग का प्रयोग कर दवा बनाकर दाँत का मर्ज घर में ठीक किया जा सकता है| समान मात्रा में लौंग लेकर इसको पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाकर एक दवा तैयार कर ले इस तैयार दवा को दर्द वाले स्थान पर एक दिन में तीन से चार बार मले मलने पर मुँह में रहा फालतू पानी को थूक के जरिये बाहर निकाल दे इस उपचार को करने से दाँत का दर्द ठीक हो जायेगा यह उपचार आपके लिए बिल्कुल सरल और सस्ता है तथा आसानी से किया जा सकता है
Tooth Pain Treatment with Neem Tree , दाँत के दर्द का नीम से इलाज

दाँत के दर्द का नीम से इलाज :- Tooth Pain Treatment with Neem Tree

नीम के पत्तों से शरीर के अनेक रोग दूर किये जाते है इसलिए नीम का उपयोग दाँतों के लिए  भी किया जाता है दाँतों में दर्द होने पर नीम के पेड़ की कुछ कोमल कोपलें लेकर इन कोपलों को पानी में डालकर उबालें और जब तक उबलते रहे जब तक पानी आधा रह जाये जब पानी पककर आधा हो  जाये तब इस पानी को उतार कर रख दे तथा पानी हल्का ठंडा होने पर इस पानी से गरारे या कुल्ला करने से दाँत का दर्द कुछ ही दिनों में ठीक हो जायेगा


सैंधा नमक से उपचार :- Saindha Namak se tooth pain treatment

दाँत दर्द में आराम पाने के लिए पानी को गर्म करते समय थोड़ा सा सैंधा नमक डालकर पानी गर्म करे जब पानी हल्का गुनगुना रह जाये तब इस पानी से एक दिन में चार बार गरारे या कुल्ला करने से कुछ ही दिनों में दाँत दर्द ठीक हो जायेगा

दाँत दर्द का कपूर से इलाज :- 

कपूर से दाँत दर्द को आसानी से दूर किया जा सकता है और इसका उपयोग दाँतों में कीड़े होने पर भी किया जा सकता है दाँत में  दर्द होने पर कपूर को लगाने से दर्द ठीक हो जायेगा या फिर दाँत में कीड़े ने सुराख़ कर दिया हो तो   इसी कपूर का उपयोग सुराख़ वाले स्थान पर किया जाता है इस कपूर को सुराख़ वाले स्थान पर भर दिया जाये तो सुराख़ बंद हो जायेगा तथा  दाँतों से जुड़ा कोई भी  मर्ज कपूर से बड़ी आसानी से ठीक किया जा सकता है
Mustard oil to cure tooth pain, सरसों के तेल से दाँतों का उपचार

सरसों के तेल से दाँतों का उपचार :- Mustard oil to cure tooth pain

दाँत के दर्द को ठीक करने के लिए थोड़ा सा सरसों का तेल लेकर इस तेल को सुघने से दाँत दर्द में आराम मिलता है या फिर सरसों के तेल को रोगी के दोनों नाक में डालने से दाँत दर्द ठीक हो जायेगा

tooth pain cure with amrood leaves , दाँत दर्द में अमरुद के पत्तों का उपयोग


दाँत दर्द में अमरुद के पत्तों का उपयोग :- Amrood ke patte to cure tooth pain

दाँतों में दर्द होने पर अमरुद के पत्तों को रोजाना चबाने से दाँत का दर्द जल्द ही ठीक हो जाता है इस रोग को ठीक करने के लिए यह उपचार बहुत ही आसनदायक है

tooth pain cure with turmeric , दाँत दर्द का हल्दी का उपचार

दाँत दर्द का हल्दी का उपचार :- Turmeric for tooth pain treatment

दाँत दर्द में हल्दी का भी उपयोग किया जाता है सूखी हल्दी को अग्नि में भूनकर इस भुनी हुई हल्दी को पीस ले इस पीसी हुई हल्दी को रुई में लगाकर दाँतों की सूराखो में भरने से दर्द ठीक हो जाता है

आयुर्वेद में बताये गए सभी तरीके दाँतों से जुडी हर समस्या को दूर करता है साथ ही दाँतों को गिरने या टूटने से बचता है ये उपचार सभी मनुष्य के लिए बिल्कुल सस्ता और सरल है तथा लाभदायक भी है


अनचाहे बालों का समाधान 


No comments:

Post a Comment


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/pet-ke-keede-ka-ilaj-in-hindi.html







http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/08/manicure-at-home-in-hindi.html




http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/11/importance-of-sex-education-in-family.html



http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-boy-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-girl-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/joint-pain-ka-ilaj_14.html





http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/jhaai-or-pigmentation.html



अपनी बीमारी का फ्री समाधान पाने के लिए और आचार्य जी से बात करने के लिए सीधे कमेंट करे ।

अपनी बीमारी कमेंट करे और फ्री समाधान पाये

|| आयुर्वेद हमारे ऋषियों की प्राचीन धरोहर ॥

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Allergy , Itching or Ring worm,

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Click on Below Given link to see video for Treatment of Diabetes

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Diabetes or Madhumeh or Sugar,

मधुमेह , डायबिटीज और sugar का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे