Bhasmak Rog , Over Eating Diseases , Bulimia problem
In this diseases the patient demand for food after every hours. After having food the patient will feel satisfied but within an hour he or she need some food to eat. This is symptoms of Bulimia diseases. Such patient some times becomes very thin or sometime becomes too much fatty. Such patient need to take anima theraphy first to clean stomach properly. After that have fruits , juice and liquid diet only. On next day you can start having normal food. A normal healthy person should take food after three of four hours .
Second method to cure this problem is take some riped mango juice , add 40 grms Ghee and 100 grms Sugar in this . Take this diet for 15 days it will cure the over eating problem and the patient will start having regular and proper food. It will cure the over eating problem.
The person who are non vegetarian , if these people start having vegetarian food . They will automatically get rid of bulimia problem.
भस्मक
रोग :-
पके
हुए मीठे आम का रस निकालकर इसमें ४० ग्राम घी और १०० ग्राम खांड मिलाकर पीये । इस प्रयोग को लगातार १५ दिनों तक करे । इससे भस्मक का रोग ठीक हो जाता है ।
या
भस्मक रोग में
बहुत अधिक भूख लगती है भूख लगने से रोगी को खाने पीने का कोई ठिकाना नहीं
रहता। इस रोग में रोगी भोजन उपरांत थोड़ी
देर में फिर से भूखा हो जाता है ये इस रोग का सबसे बड़ा लक्षण है। एक स्वस्थ
व्यक्ति को भोजन करने के बाद कम से कम ३ से ४ घंटे तक कुछ नहीं खाना चाहिए। लेकिन
इस रोग में रोगी को हर घंटे कुछ खाने को चाहिए। इससे रोगी को अधिक वजन या चर्बी हो
सकती है। इसके उपचार के लिए रोगी को सर्वप्रथम एनिमा करवाना चाहिए जिससे उनका पेट बिलकुल साफ़ हो
जाये। पेट पर गीली सूती पट्टी और मुल्तानी
मिटटी का लेप करे। इसके बाद एक दिन केवल फलाहार ले और तरल पदार्थों का सेवन करे।
अगले दिन से आप समान्य भोजन ले सकते है।
जो व्यक्ति
राक्षशों का भोजन यानि मांसाहार करते है उनको केवल शाकाहारी बनने से ही भस्मक रोग से मुक्ति मिल
सकती है।
No comments:
Post a Comment