· १० ग्राम खांड में आम के फूलों का रस लगभग १० - २० ग्राम मिलाकर खाने से प्रमेह, पित्त का रोग और प्रदर का रोग दूर हो जाता है ।
· आम के पत्तों को तोड़ते समय जो एक प्रकार का पानी सा निकलता है उसे आँखों की पिंडिका पर लगाने से आँखों से जुडी हुई समस्या ठीक हो जाती है इसके आलावा आम की गोंद को बिवाई पैर लगाने से फायदा होता है ।
· आम की विभिन्न प्रकार की किस्मे पाई जाती है। इनमें से कल्मी आम को घी में भून कर खाएं । इस आम की १-४ ग्राम की मात्रा ही काफी होती है । इस उपचार से प्रदर की बीमारी ठीक हो जाती है |
· आम के पत्ते जो कि पेड़ पर ही पक कर पीले रंग के हो जाते है , उन पत्तों में से ग्यारह पत्ते लेकर एक किलो पानी में एक या दो इलायची डालकर मिटटी के बर्तन में धीमी आंच पर पकाये । पकते - पकते जब पानी आधा रह जाये तो इसे उतारकर इसमें शक़्कर और दूध मिलाकर चाय की तरह पिए । यह एक प्रकार का प्राकर्तिक एनर्जी ड्रिंक है । इस उपयोग को करने से शरीर को शक्ति मिलती है । और शरीर की कमजोरी दूर हो जाती है ।
यह पेय सभी के
लिए लाभकारी है। हर उम्र का व्यक्ति इसका सेवन कर सकता है
· जिन व्यक्तियों को
शरीर में कमजोरी महसूस होती है उनको आम के फूल और बोरे को सुखाकर पीसकर बारीक़ चूर्ण बना लें| इस तैयार चूर्ण को रात्रि में सोने से पहले ५- १०
ग्राम की मात्रा को दूध के साथ खाने से शरीर को ताकत और काम करने की शक्ति बढ़ती है ।
· आम एक गुणकारी फल है इसमें मक्खन से भी ज्यादा पोषक तत्व उपस्तिथ होते है| यदि इसे सही ढंग से प्रयोग किया जाये तो इससे नर्वस सिस्टम मजबूत होता है और रक्त शुद्ध होता है । इस उपचार को करने से शरीर की शक्ति में वृद्धि भी होती है । चैत्र मास में यदि आम की नई कोपलों का सेवन किया जाए तो
रक्त शुद्ध होता है। जो व्यकित प्रतदिन आम का एक पत्ता चबा चबा कर खाता है वह
त्वचा और खून से सम्बंधित बिमारियों से ८० % तक बच जाता है।
· आम की गुठली की गिरी का अनाज को खाने
से शरीर में प्रोटीन , वसा , कार्बोहाइड्रेट की मात्रा में वृद्धि होती है ।
· जिन मनुष्य को पुराना अतिसार , संग्रहणी , अजीर्ण , प्रमेह , प्लीहा , उदररोग , क्षय , वायुगोला और नसों में सूजन रहती है । शरीर में कफ और पित्त हमेशा रहता है , दिल, दिमाक कमजोर हो गया हो इस प्रकार के रोगियों को आम का कल्प पीना चाहिए । इसको पीने से शरीर की कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है ।
· यदि कोई मनुष्य आग से झुलस जाये या शरीर पर किसी प्रकार की खरोंच आ जाये तो इसे ठीक करने के लिए आम के पत्तों को जलाकर इसकी रख लगाये । यह उपचार बहुत ही लाभदायक है ।
No comments:
Post a Comment