दाँतो
के लिए औषधि के रूप में फ्लोरीन
जिस तरह से जमीन में खाने की वस्तुए उगाई जाती है । वैसा
ही असर मनुष्य के दाँतो पर पड़ता है । अगर
जमीन में उगाया जाने वाला पोधें में किसी प्रकार की कमी कर दी जाए । जैसे
खाद या खाद्य की कमी होने के कारण विकसित होने वाला पौधों में मिलने वाली कल्सियम की कमी बताई जाती है । इसी
प्रकार कल्सियम की कमी से मनुष्य के दाँतो का गिरना या सड़ना शुरू हो जाता है । इसलिए
किसान को पोधो को विकसित होने से पहले पौधों में खाद - दवाइयों
को ठीक समय पर डालना चाहिए । जिससे
मिलने वाला खाद्यान या आहार कल्सियमयुक्त होगा । और
मनुष्य के दाँतो में कीटाणु नहीं हो पाएंगे। और दाँतो का जल्दी गिरना समाप्त हो जाये । अथवा
पीने के पानी में भी कई बार ऐसे तत्व आ जाते
है जो मनुष्य के दाँतो को सड़ने से बचाते है । पानी में ज्यादा फ्लोरीन होने पर दाँतो में निशान आदि पड़ने की सम्भावना आ जाती
है । परन्तु
इनसे दाँत गिरते या टूटते नही है ।
Fluorine A Medicine for Tooth, फ्लोरीन दाँतो के लिए औषधि |
कई बार मनुष्य को कोई रोग होने पर भी उनके दांत टूट जाते है । लेकिन
आज का मानव बढ़ते हुए दाँतो के रोगों की रोगात्मक चिकित्सा की जिम्मेदारी पहले समाज के लोगों की मेहनत पर जाता है । आज
के हर मानव को ये पता है कि डर और गुस्से के कारण इंसान का खून रासायनिक रूप ले लेता है । अधिक
डर और गुस्से के कारण भी मनुष्य के दाँत हिलने या टूटने लगते है । लेकिन
इंसान इस बात को अनदेखा करता जाता है । परन्तु
मानव को इस बात को अनदेखा नही करना चाहिए । अथवा
अधिक गुस्सा या डरना नही चाहिए ।दाँतो को ख़राब या टूटने से रोकने के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि सभी स्कूलों में बच्चों का उपचार सही से किया जाये । तो
छोटे - छोटे
में दाँतो की ये बीमारी शुरू से नही होंगी और हर बच्चा इस दाँत के रोग से मुक्त होगा । और
अगर हर छोटे - छोटे
गाँव में दाँतो की बीमारी को दूर करने के लिए हर सम्भव उपाए शुरू कर दिए जाए ।तो हमारा देश उन्नती की ओर अग्रसर होने लगेगा । तथा
हमारे देश में विकास सही रूप से होने लगेगा । और
हर विघालय या हर गाँव में दाँतो की देखभाल का उपाय बताने में ज्यादा खर्च भी नही होगा । ये
थोड़ा सा खर्च देश के हर मानव को दाँतो की समस्य से छुटकारा दिलाएगा | तथा
हर बच्चा और हर मानव दाँतो के रोग से निरोग हो जाएगा ।
No comments:
Post a Comment