दाँत
रोग
दाँतो का रोग अधिकतर इंसानो में पाया जाता है । ये
रोग किसी भी मानव में हो सकता है । इस
रोग में मनुष्य अपने दाँतो से बहुत ही परेसान हो जाता है । इसलिए
दाँतो में थोड़ा सा दर्द होते ही इसका समय पर इलाज करना चाहिए । इस
रोग में मनुष्य को पायरिया जैसी बीमारी होने की संभावना हो जाती है |और
दांत में कई प्रकार की बीमारी उत्त्पन हो जाती है । जिससे
इंसान घबराकर अपने दाँत निकलवा लेते है । और
कई इंसानो के दाँत सड़कर अपने आप गिरने लगते है । दाँत
की बीमारी धीरे - धीरे
शुरू होती है । दाँतो
में रोग उत्त्पन होने के प्रमुख लक्षण इस प्रकार है ।
![]() |
Dental Diseases Symptoms , दन्त रोगों के लक्षण , Daanto ki Beemariya |
दाँत गिरने के लक्षण :-
जैसे - जैसे मनुष्य उम्र बढ़ती जाती है । वैसे - वैसे मनुष्य के दाँत अपने आप गिरने लगते है । ये
स्वभाविक है की ७० वर्ष की उम्र में यह होने लगता है । तथा एक देश से दूसरे देश में जाने से दाँत ख़राब होने की आशंका बढ़ जाती है । यह
बीमारी पीने के पानी में फ्लोरीनं की कमी के कारण हो जाती है ।फ़्लोरिन हमारी दाँतो की रक्षा करता है । यह
हमारे दाँतो को सड़ने तथा गिरने से बचता है । इसलिए
हमे फ्लोरीन की कमी नही होनी देनी चाहिए । और
अपने दाँतो को गिरने तथा सड़ने से बचना चाहिए ।३०० साल पहले मनुष्य इस बात पर चर्चा करते थे । कि
दाँत क्यों गिरते है ।यह प्रश्न आज भी इंसान के जबान पर रहता है ।
लेकिन
हमारी सभ्यता तरक्की कि ओर बढ़ रही है वैसे - वैसे
मनुष्य के दाँत जल्दी गिरने लगते है । मनुष्य
के दाँत जल्दी गिरने का मुख्य कारण यह है कि मीठे पेय पदार्थो का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना , पौष्टिक
आहार न खाना
तथा बासी सब्जी या रात का खाना सुबह खाना , चाय
पीने की बाद तुरंत ठंडा पानी पीना इत्यादि कारणों से हमारे दाँत टूटने या गिरने लगते है । इसलिए
हमे ताजे फल का उपयोग करना चाहिए तथा पौष्टिक आहार लेना और ताजा खाना खाना चाहिए । मीठे
पदार्थो का सेवन कम से कम करना चाहिए । तथा
कोई भी पदार्थ या खाना खाने के बाद अपने दाँतो को साफ करना चाहिए । ऐसा
करने से हमारे दाँतो में कोई नही कीटाणु नही रहेगा और दाँतो में कोई बीमारी नही रहेगी । हमारे
दाँत टूटने या गिरने से बच जाएंगे ।
![]() |
Why Teeth Problems |
मनुष्य
के दाँत ही मनुष्य की सुंदरता को बढ़lते है । इसलिए
मनुष्य को अपने दाँतो की रक्षा करनी चाहिए और बीमारियों से बचा कर रखना चाहिए । दाँतो
को किटाणुओं से बचाने के लिए पानी में फ्लोरीन का उपयोग करना चाहिए इसका उपयोग औषधि के रूप में किया जा सकता है ।
No comments:
Post a Comment