कॉफी-
कॉफी भी एक लोकप्रिय पेय है जिसे लोग फ्रेश होने के लिए पीते है । जब
काम करके दिमाग तहक जाये तो एक कप कॉफी इंसान को तरोताज़ा कर देती है । कॉफी
दो तरह की होती है ठंडी और गर्म कॉफी । स्वाद
के अनुसार कई भी कॉफी ली जा सकती है । कॉफी
की तासीर गर्म होती है जिसके कारण यह कई समस्याओ का निदान कर सकती है जैसे-
बी पी की समस्या का निदान हो सकता है । जब
किसी का बी पी बहुत ज्यादा नीचे चला जाये तो उसे तुरंत एक कप कड़क कॉफी पिला देने से उसे आराम मिलता है ।
तेज़ खांसी या दमा का दौरा पड़ जाने पर बिना दूध की एक कप कॉफी रोगी को पिला देने से साँस के दौरे में तुरंत लाभ मिलता है और मरीज़ को साँस आ जाती
है ।
Advantages and Disadvantages of Coffee, कॉफ़ी के फायदे और नुक्सान |
कॉफी पीने से शरीर में अचानक चुस्ती आ जाती
है । और
थकान दूर हो जाती है खाना खाने के बाद कॉफी पीने से तन मन खिल जाता है ।
खाने में गड़बड़ी के कारण होने वाला पेट दर्द, भूख
ना लगना, पाचन
क्रिया का कमजोर होना और जिगर की कमजोरी जैसे समस्याओ से राहत देता है कॉफी का एक कप ।
प्रसव पीड़ा अधिक हो और बच्चा होने में समस्या हो रही हो तो गर्भवती स्त्री को एक दम तेज़ कड़क कॉफी पिला देने से शीघ्र प्रसव हो जाता है |
कोई शराबी ज्यादा शराब पीने के कारण बेहोश हो जाये तो उसे एक कप गर्म गर्म कॉफी पिला देने से उसका होश संभल जाता है ।
बहुत से डाकटरो का मत है की कॉफी ज्यादा लेने से स्वस्थ्य पर बुरा असर पड़ता है । जैसे
जिगर ख़राब हो सकता है |
कॉफी सिमित मात्रा में पीना लाभदायक है और असीमित पीना हानिकारक होता है |
No comments:
Post a Comment