काली मिर्च के औषधीय गुण
एक गिलास पानी में अदरक और ३ या ४ काली मिर्च मिलाकर पकाए | पकते – पकते
जब पानी की मात्रा आधी रह जाये तो इसे छानकर पीये | इस प्रयोग से खांसी ठीक हो
जाती है | चाय की जगह पर इस काढ़े का ही प्रयोग करे |
अधिक खांसी होने पर २ या ३ काली मिर्च
को मूंह में रखकर चूसते रहे इससे खांसी में तुरंत आराम मिल जाता है और नींद भी
अच्छी आती है |
सिर दर्द होता हो या हिचकी आती हो तो काली
मिर्च के ३ या ४ दाने को जलाकर इसके धुएं को सूंघे | इससे सिर का दर्द और हिचकी
ठीक हो जाती है |
( काली मिर्च के उपयोग से हम बवासीर की बीमारी को ठीक कर सकते है | )
![]() |
काली मिर्च के औषधीय गुण, kali mirch se labh aur fayde, काली मिर्च से घरेलु नुस्खे, काली मिर्च के फायदे, Black Pepper Health Benefits in Hindi |
उपयोग करने की विधि :- जीरा , और
काली मिर्च को पीसकर बारीक़ कर लें | इस चूर्ण में एक चम्मच चीनी या मिश्री मिलाकर
सेवन करें | इस मिश्रण का उपयोग दो या तीन बार करने से ही बवासीर जैसी बीमारी
समाप्त हो जाती है | इसके आलावा शीतपित्त की बीमारी को ठीक करने के लिए कुछ काली
मिर्च के दाने को पीसकर बारीक़ कर लें | इस बारीक़ चूर्ण में एक चम्मच शुद्ध देशी घी
और थोड़ी सी मात्रा में शक्कर मिलाकर रोगी मनुष्य को देने से इस बीमारी से छुटकारा
पाया जा सकता है |
जब कोई मनुष्य खांसी की बीमारी से पीड़ित होता है तो वह शारीरिक रूप से बहुत
कमजोर हो जाता है | रोगी मनुष्य की इस कमजोरी और खांसी को ठीक करने के लिए
आयुर्वेदिक तरीके का उपयोग किया जा सकता है | यह उपाय बहुत सरल और सस्ता है | जो
हर मनुष्य अपने घर में ही कर सकता है |
जैसे
:-
( सामग्री )
काली मिर्च :- २० ग्राम
बादाम :- १०० ग्राम
मिश्री :- १५० ग्राम
बनाने की विधि :- काली मिर्च और
बादाम को कूटकर या पीसकर बारीक़ चूर्ण बना लें | इस चूर्ण में मिश्री को कूटकर मिला
ले | हम मिश्री के स्थान पर खांड का भी उपयोग कर सकते है | अब इन तीनो के मिश्रण
को किसी कांच की शीशी में भरकर किसी सुरक्षित जगह पर रख दे | रोजाना इस मिश्रण की
एक ग्राम की मात्रा सुबह के समय और रात के समय हल्के गर्म दूध के साथ या पानी के
साथ खाएं | इस प्रकार के उपचार से शरीरिक कमजोरी तो दूर होती है साथ ही साथ पुरानी
से पुरानी खांसी भी ठीक हो जाती है |
ध्यान देने योग्य बातें :- काली मिर्च बहुत ज्यादा गर्म होती है इसलिए गर्भवती
महिला और दो साल से कम उम्र के बच्चों को इसका उपयोग नहीं करना चाहिए | इसका उपयोग
उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है |
काली मिर्च के औषधीय गुण सबके साथ शेयर करने के लिए आपका बहुत बहुत ध्यन्यवाद. आप इस तरह की पोस्टस को शेयर करते रहिये और हम सबके मदद करते रहिए
ReplyDelete