एक्ज़ीमा को ठीक करने के लिए निम्नलिखित
उपाय है ।
1. चहरे पर मेकअप करने से एक्ज़ीमा हो जाता है इसको ठीक करने के लिए चने के आटे
का उबटन लगाये और त्वचा में जिस स्थान पर एक्ज़ीमा है । वहाँ चने के आटे का पेस्ट बनाकर
लगाने से एक्ज़ीमा ठीक हो जाता है । इसके आलावा तुलसी के कुछ पत्ते ले इन को पीसकर रस
निकाल ले । और इस रस को पीने से या लगाते रहने से काफी आराम मिलता है ।
2. एक्ज़ीमा से पीड़ित रोगी के लिए सूरजमुखी का तेल फायदेमंद होता है । एक्ज़ीमा
, दाद लाइनोलिक एसिड की कमी के कारण होता है । इस रोग को दूर करने के लिए रोजाना दो
चम्मच सूरजमुखी का तेल पिए और जब इस बीमारी में थोड़ा आराम मिले तो इस तेल की मात्रा
को कम कर दे । इस उपयोग को करने से रोगी की बीमारी में सुधार होने लगता है ।
3. नीम की पत्तियों
से हमारे शरीर की कई बीमारियों को दूर किया जा जाता है । नीम की पत्तियाँ हमारे खून
को साफ करता है । और खून में कोई भी विकार उत्पन नहीं होता । इसी प्रकार एक्ज़ीमा को
ठीक करने के लिए नीम की कोपलें लगभग ५० ग्राम और २५० ग्राम सरसो का तेल ले । इन दोनों
को अच्छी तरह से पकाये । पकते - पकते जब कोपलें काली हो जाये तो इसे नीचे उतार ले ।
और इसे छान कर एक बोतल में रख ले फिर इस तेल को थोड़ा- थोड़ा एक्ज़ीमा वाले स्थान पर लगाये
। इसके आलावा १० ग्राम नीम की कोपलें ले इसका रस निकाल कर प्रतिदिन पिए । इससे एक्ज़ीमा
बिल्कुल ठीक हो जाता है । ये शरीर को कोई नुकसान नही देता ।
Way to Cure Eczema , एक्ज़िमा का आयुर्वेदिक उपचार , Foda Funsi |
4.एक्ज़ीमा से दाद , फोड़े , फुंसियाँ , हो जाती है इसको ठीक करने के लिए चने की
दाल में तारेमिरे और तिल का तेल एक सामान मात्रा में मिलाये । और एक महलम तैयार करे
। इस महलम में एक चम्मच दवाइयों में काम आने वाला मोम मिला दे । और सरसों के तेल के
दीपक से तैयार किया गया काजल मिला दे । इन सभी चीजो को मिलाने के बाद एक मलहम तैयार
हो जाता है । इस मलहम को फोड़े - फुंसियों और एक्ज़ीमा वाले स्थान पर लगाने से फायदा
मिलता है ।
एक्ज़ीमा से फोड़े - फुंसी , दाद आदि त्वचा से संबधित रोग हो जाते है । इस बीमारी
को ठीक के लिए चिरायता और कुटकी ४-४ ग्राम लेकर किसी शीशे या चीनी मिट्टी से बना बर्तन
में १२५ ग्राम पानी डालकर इसे भिगो दे और इसे ढक दे । सुबह उठकर रात में भिगोया हुआ
चिरायता और कुटकी को किसी कपड़े सेन छानकर इस पानी को पी ले । इस प्रकार अगले चार दिनों
तक यह क्रिया दोहराते रहे और हर चार दिन बाद चिरायता और कुटकी बदलते रहे और यह कड़वा
पानी दो - चार सप्ताह रोजाना पीने से फोड़े - फुंसी और त्वचा के रोग , चहरे की कील
- मुँहासे ठीक हो जाते है । इस पानी को पीने के आलावा इस पानी का उपयोग एक्ज़ीमा वाली
जगह को धोने से एक्ज़ीमा तो ठीक होता ही है साथ ही साथ खून साफ होता है । और पेट के
रोग कैंसर , हड्डियों की टी.बी जैसी बहुत सी बीमारियाँ दूर हो जाती है ।
इस रोग से पीड़ित मनुष्य को नीम के फूल कड़वी प्रकार की सब्जियों की फलियाँ करेला
जैसे खाद्य - पदार्थों का सेवन करना चाहिए इस बीमारी में रोगी को नमक कम खाना चाहिए
। हल्दी का भी सेवन करने से रोगी को बहुत लाभ पहुँचता है । हमारी बताई गई विधियों का
समय पर उपयोग करने से एक्ज़ीमा की बीमारी से छुटकारा मिल जाता है ।
Thanks for sharing such a great post. It is very useful and informative. Also, check out Eczema Diet Plan
ReplyDelete