पत्ता
गोभी या बंद गोभी से उपचार
पत्ता गोभी ऐसी हरी सब्जी है जो बहुत उपयोगी है क्यूंकि इसमें विटामिन
और आयरन अच्छी मात्रा में पाये जाते है । जिससे यह मनुष्य की अंदरुनी शक्ति को बढ़ा
कर उसे अंदर से ताकत देती है ।
आंतों में
सूजन का उपचार बंद गोभी से-
इस रोग में भूख लगनी बंद हो जाती है, पाचन शक्ति
ह्रास हो जाता है मरीज़ की शारीरिक क्षमता कम होती जाती है इस कोलाइटिस नाम के रोग को
दूर करने के लिए एक गिलास लस्सी,चार चम्मच पालक का रस, चार चम्मच बंद गोभी का रस मिला
ले और इसमें स्वाद के लिए काला नमक अथवा चीनी मिला ले और मरीज़ को दिन के दोनों समय
पीने को दे तो आंतो में सूजन की परेशानी दूर होती है । ये उपाय लगभग एक हफ्ते तक करना
है ।
कब्ज़ से राहत
दे बंद गोभी-
किसी को कितनी भी पुरानी कब्ज़ हो उन्हें बंद गोभी के
पत्ते चबा चबा के खाना लाभप्रद रहता है । इससे रक्त भी बनता है और बंद गोभी के पत्ते
सलाद की तरह खाने से अच्छे भी लगते है ।
Use of Cabbage Health Benefits Medicinal, गोभी के औषधीय उपयोग, Bandh Gobhi Ke Paryog or Laabh |
कैंसर की
समस्या का निदान बंद गोभी से-
कैंसर जैसी भयानक बीमारी का इलाज़ बंद गोभी के
रूप में कुदरत ने हमें दिया है इसमें ऐसे तत्व होते है जो इस बीमारी को बढ़ाने वाले
सैल्स की मरम्त करते है । इसका छोटा सा उपाय है की हर रोज़ सुबह उठकर ख़ाली पेट बिना
मुंह धोये बंद गोभी का ताज़ा रस आधा कप से ज्यादा पिए । ये लगातार एक महीने पीने पर
असर दिखाता है और बीमारी ठीक होने लगती है ।
नींद ना आने
का उपचार बंद गोभी के साथ-
जिन लोगो को दिन रात नींद नहीं आती हो उन्हें
ज्यादा से ज्यादा बंद गोभी खाना लाभप्रद रहता है । इसके सेवन से नींद अच्छी आने लगती
है बिना किसी नींद की गोली के । यह प्राकृतिक नींद लेन का तरीका है ।
पथरी या पेशाब
में रूकावट का इलाज़ पत्ता गोभी के साथ-
जिन्हे मूत्र मार्ग में पथरी हो
जाये या किसी और कारण से मूत्र विसर्जन रुक जाये तो उन्हें दो हफ्ते तक पत्ता गोभी
का रस या सब्जी दोनों समय लेना लाभप्रद रहता है इससे रूकावट दूर होकर मूत्र क्रिया
सामान्य हो जाती है ।
पायरिया का
उपचार-
जब दांतों में पायरिया नामक बीमारी हो जाती है तो मुख से दुर्गन्ध आने लगती है और दांत खराब होने
लगते है । इससे छुटकारा पाने के लिए बंद गोभी के पत्ते रोज़ चबा चबा कर खाने चाहिए ।
इससे पायरिया जल्दी ही ठीक हो जाता है ।
गंजेपन का
उपाय बंद गोभी से-
जिनके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हो और जो समय से पहले
गंजे हो चुके है या होने लगे है उनको प्रतिदिन सुबह उठकर बंद गोभी के पत्ते खाने चाहिए
इससे बाल झड़ना रुक जाता है । और जो बाल झड़ गए है उनकी जगह नए बाल आने लगते है । गंजे
हो रहे लोगो के लिए यह बहुत ही आसान उपाय है इसे आजमा कर देखे तो फायदा जरूर दिखेगा
।
No comments:
Post a Comment