पेठा करे रोग का इलाज़-
पेठा एक ऐसी सब्जी है जो मिठाई के रूप में भी हमें बाज़ारो में मिलती है । आगरा की पेठे की मिठाई तो हर जगह मशहूर है ।
खून बढ़ाये पेठा-
दोस्तों पेठे की मिठाई या सब्जी कुछ भी खाया जाये ये खून को बढ़ने वाला होता है इसका सेवन उन्हें जरूर करना चाहिए जिन्हे रक्ताल्पता का रोग होता है ।
मूत्र रोग का करे उपचार पेठा के साथ-
पेठे की मिठाई के दो टुकड़े प्रतिदिन सेवन करने से मूत्र खुलकर आने लगता है उन लोगो को भी खाना चाहिए जिनके पेशाब में जलन रहती हो । पेठे की मिठाई स्वाद के साथ सेहत भी देती है और इसमें मिलावट नहीं होती है ।
Pumpkin and its Medicinal Health Benefits, कद्दू से बीमारियों का इलाज, Kaddu Home Remedies for diseases |
क्षय का उपचार करे पेठा-
जिन लोगो को क्षय या टी बी की समस्या रहती है उनके फेफड़े कमजोर होकर गलने लगते है उन्हें प्रतिदिन पेठे की मिठाई खाना काफी लाभदायक रहता है और लगातार खाते रहने से बीमारी ठीक हो जाती है ।
नकसीर का उपचार-
गर्मियों में कुछ लोगो को नाक से खून आने लगता है या जरा सी कुछ चिंता हो जाये तो रक्त आ जाता है इसका छोटा सा उपाय है की पेठे की मिठाई के दो टुकड़े रात को पानी में भिगो के रख दे और सुबह उठकर निहार मुंह उन्हें खा ले और पानी पी जाये तो थोड़े दिनों में नकसीर ठीक हो जाती है |
No comments:
Post a Comment