शुक्राणु रोग
का उपचार
करे चना- Gram treat Sperm disease
चना
में शक्ति होती है । जिन्हे
शुक्राणु की कमी या धात का रोग हो वे चने की १०० ग्राम दाल सवेरे भिगो दे और रात को सोने से पहले उस दाल में मसाले डाल कर खाए और पानी का सेवन वर्जित है । दस
बारह दिन में शरीर में स्फूर्ति और शक्ति आ जाएगी
और बीमारी से छुटकारा मिलेगा ।
सौंदर्य प्रसाधन
चना- Gram used as Cosmetics product
Gram is a cosmetic product used at home and also free medicine for multiple dangerous diseases |
चने का बेसन एक प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन है जो नारियों को सुन्दर बनाये रख सकता है । हर
रोज़ की दौड़ धुप में चेहरा मुरझा जाता है या बहुत से दाग धब्बे, झाइयां
चेहरे पर पड़ जाते है तो घर में ही बेसन के उबटन का प्रयोग कर नारियां अपनी त्वचा को स्वस्थ व सुंदर
बनाये । एक
सौ ग्राम बेसन में दस ग्राम सरसो का तेल और एक सौ ग्राम दूध या दही मिलाकर उबटन बनाये और हल्के हाथों से उसे चेहरे पर मले फिर इसे दस से पंद्रह मिनट तक सूखने दे और बाद में ताज़े पानी से चेहरा धो ले तो आपका चेहरा दमक उठेगा फिर किसी और सौंदर्य उत्पाद की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी |
त्वचा रोगो
का उपचार
दे चना- Gram is preventable of skin diseases
चना
में प्रोटीन और लौह तत्व भरपूर होता है इसके सेवन से शरीर के त्वचा सम्बन्धी विकार दूर हो जाते है । चने
के बेसन की रोटी घी लगा कर दही के साथ खाए तब तीन महीने में सभी चर्म रोग जैसे दूर हो जायेंगे ।
चेचक का
इलाज़ - Treatment of smallpox
चनो को किसी बड़े और खुले बर्तन में रात को भिगो दे और सवेरे पानी से नितार कर उन चनो को थोड़ा थोड़ा रोगी की हथेलियों पर रखे और दस मिनट के पश्चात उन चनो को फेंक दे और फिर दूसरे चने रख दे और फिर फेंक दे तो एक हफ्ते में चेचक से निजात मिलती है ।
सफ़ेद दाग
का उपचार
दे चना - Gram to cure white Spot problems on body
सफ़ेद
दाग का उपचार आप चना से कर सकते है एक सौ ग्राम काले चने में दो चम्मच त्रिफला का चूर्ण मिलाये और उसमे एक सौ पचास ग्राम पानी डाल कर मिटटी के बर्तन में भिगो दे एक दिन बाद जब अंकुरण हो जाये तो उनमे मसाला डाल कर अच्छी तरह चबा चबा कर खाए । यह
प्रयोग छह हफ्ते तक खाना है इससे सफ़ेद दाग आदि चर्म रोग दूर होते है |
मधुमेह का उपचार चना से- Treatment of diabetes by gram
मधुमेह या शुगर बड़ा ही दुखदायी रोग है । इसके उपचार के लिए रात को काले चने दूध में भिगो कर रख दे और सवेरे बिना मुंह धोये वे चने चबा चबा कर खाने से शुगर में आराम मिलता है और एक महीने तक लगातार खाने से मधुमेह ठीक हो जाता है |
मिर्गी का उपचार - Treatment of epilepsy
मिर्गी या हिस्टीरिया के दौरे पड़ते हो तो जीवन बड़ा दुखदायी लगने लगता है । इसके उपचार के लिए रात को तीस ग्राम चने की दाल भिगो कर रख दे और सुबह उसे पानी सहित पीस कर रोगी को पिलाये तो तुरंत लाभ मिलता है |
पथरी का उपाय- Stone problem treatment with Gram
पथरी हो जाये तो दर्द बड़ा ही कष्टदायी होता है । इसके उपचार के लिए गुर्दे और मूत्राशय में पथरी हो तो ३० ग्राम चने की दाल भिगो के सुबह उसे पीस ले और एक चम्मच शहद के साथ चाटे | एक महीने तक करने से पथरी ठीक हो जाएगी ।
दिल के रोग का उपचार दे चना- Gram to treat heart disease
जिन्हे दिल के राग की समस्या हो उन्हें अपने भोजन में ज्यादा से ज्यादा चना खाना चाहे सुखा या सब्जी के रूप में खाने से ह्रदय रोग ठीक हो जाता है ।
chane khaane se bhaut se bimariyon se bach jaate hai , gram or chane ka prayog vibhinn bimariyon ke ilaj mein kiya jaata hai , madhumeh or diabetes ki bimari ka sadharan sa ilaj hai chane khaaye, chane ka sevan karne maatra se pathri bhi paisab or mutra marg se bahar nikal jaati hai, dil ke patient or mareej ke liye chana uttam mana jaata hai saath hi saath dhatu va shakranu rog or bimari ko bhi theek karta hai or virya ka vikas karta hai, dhatu ko gaada banakar mardana takat deta hai, mirghi ke rogi ko bhi ye bhaut laabh pahuchanata hai , or dimag tej chalne lagta hai, ghode jaise takt or safurti aati hai chane khaane se, chechak ke rogi ko bhi chane ka sevan niymit roop se karna chahiye, ye bhaut hi falkaari hai,
No comments:
Post a Comment