जौ प्रयोग के फायदे - The advantages of using barley
जौ एक प्रकार का अनाज होता है जो गेंहू के सामान ही खेतों में बोया जाता है । जौ का सत्तू गर्मियों में बहुत ही चाव से खाया जाता है|
गर्भपात को रोके जौ - Barley prevent abortion
जिन नारियों का गर्भ नहीं रुकता हो उन्हें ये उपाय अपनाना चाहिए । १५ ग्राम जौ का आटा,१५ ग्राम काले तिल और १५ ग्राम शक्कर इन सब चीज़ों को मिलाकर अच्छे से पीस ले और उसमे एक चम्मच शहद को मिलाकर चाट ले इससे गर्भपात नहीं होगा ।
Barley Use and Benefits , जौ प्रयोग के फायदे , Jo ka Aata |
जलने का इलाज़ करे जौ से- treat burns from barley
जल जाने पर बड़ा ही दर्द होता है और मल्हम बार बार लगाने से छाले भी पड़ जाते है तब जौ को जला कर उसकी राख में तिल का तेल मिला ले और जले हुइ जगह पर कई बार लगाने से जलन में तुरंत आराम मिलता है । यह देसी मल्हम होती है ।
दमा का उपचार- Treatment of asthma with barley
पांच ग्राम जौ की राख और पांच ग्राम ही कुजा मिश्री को पीस कर मिला ले और दोनों समय सुबह और शाम को मरीज़ को खिलाये तो अस्थमा ठीक हो जाता है । अस्थमा के मरीज़ को दो तीन दिन में ही आराम मिलने लगता है और थोड़े दिन लगातार खाने से पूरा आराम मिल जाता है ।
Braley the best grain food for summer |
Barley prevent our body from loo or hot winds,
No comments:
Post a Comment