फूलगोभी दूर करे रोग
वैसे तो गोभी
तीन तरह की
होती है जिनमे
से बंद गोभी
और फूल गोभी
ही ज्यादा प्रचलित
है और फूलगोभी
ज्यादा स्वाद से भरी
और पसंदीदा होती
है
जोड़ो के दर्द
से जो लोग
परेशान रहते है
उन्हें गाजर कर
जूस के साथ
गोभी और निम्बू
का रस काले
नमक मिलाके लेने
से फायदा मिलता
है और आँखों
की बीमारी में
भी आराम मिलता
है ।
पीलिया के लिए
भी यही जूस
फायदेमंद होता है
।
गोभी को सलाद
या सब्जी के
रूप में सेवन
करने से रक्त
साफ होकर त्वचा
सम्बन्धी बीमारियो से भी
छुटकारा मिलता है ।
Health Benefits of Eating Cauliflower फूलगोभी से स्वास्थ्य लाभ Phool Gobhi Khaane Se Swasthya Laabh |
जिन्हे कब्ज़ की
शिकायत रहती हो
उन्हें रात को
सोते टाइम गोभी
का रस पीने
से लाभ मिलता
है ।
कैंसर जैसे भयंकर
रोग में गोभी
का जूस निम्बू
का रस ,काला
नमक और काली
मिर्च डाल कर
पीने से आराम
मिलता है ।
कैसी भी बवासीर
हो निम्बू का
रस गोभी के
रस को समान
मात्रा में मिलकर
पीने से ठीक
हो जाती है
|
No comments:
Post a Comment