केले से रोग निदान
केला एक हर वर्ग को
पसंद आनेवाला फल है इसे बच्चे से बूढ़े तक सब खा सकते है |
दिल में दर्द हो तो
दो केलो का गुदा और शहद अच्छी तरह मिलाकर खा लेने से आराम मिलता है ।
ल्यूकोरिया होने पर
दो केले खाने के बाद एक पाव दूध में शहद मिलाकर पीने से फायदा मिलता है और रोग मुक्ति
होती है ।
पेशाब में रूकावट होने
पर केले के पेड़ की टहनी का रस निकल कर उसमे कुछ देसी घी मिला दे और उस रस को पी लेने
से पेशाब खुलता है और कुछ दिन पीते रहने से बीमारी ठीक हो जाती है ।
Banana Benefits Eating Advantages , केला करे रोगों से रक्षा , Kela Kare Bimariyo se Raksha , Banana Protects from Diseases |
दमा हो तो केले को
नहीं खाए क्यूंकि इससे बलगम पैदा होता है जो
दमा के मरीज़ो को नुकसान पहुचता है ।
जिन लोगो का बी पि
हाई रहता हो उन्हें सुबह उठकर केले खाने चाहिए इससे उनकी समस्या दूर हो जाएगी ।
जब बच्चा मिटटी खाने
लगे तो केले का गुदा थोड़ा शहद मिलाकर खिलाने से बच्चा कुछ ही दिनों में मिटटी खाना
बंद कर देता है ।
No comments:
Post a Comment