प्याज़ के फायदे
·
दोस्तों
प्याज़ के बीजों को सिरका में
मिलकर पीसकर चटनी
बनाकर इसे मिलने
वाले रस को
त्वचा के रोगों के निदान में
प्रयोग कर सकते
है । जैसे
दाद खाज खुजली
व चिकेनपॉक्स जैसे
रोग में भी
इसका उपयोग कर
सकते है ।
क्यूंकि प्याज़ बहुत सारे सूक्ष्म
जीवों के प्रभाव
को रोकता है
।
·
प्याज़
के रस में
मिश्री मिलाकर चाटने से
पुरानी खांसी व कफ़
में आराम मिलता
है ।
·
जब
भी दन्त का
दर्द या मसूड़ों
में सूजन हो
तो प्याज़ के
रस में नमक
मिलाकर मलने से
तुरंत आराम मिलता
है । लाल
प्याज़ बलदायक होता
है जबकि सफ़ेद
प्याज़ दिल के
लिए अच्छा होता
है ।
·
प्याज़
ठंडा होता है
अतः गर्मियों के
दिनों में इसे
कच्चा भी खाया
जाता है इससे
शुगर कंट्रोल होता
है ,
·
सर
में दर्द होने
पर प्याज़ के
सफ़ेद कंद के
रस को मुँह
में डाल कर चूसे
।
·
यदि
पथरी से परेशान
है तो प्याज़ के रस
को जूस की
तरह बनाकर चीनी
मिलाकर पिए
। इसे सुबह पीने से ज्यादा
लाभ मिलता है
।
·
प्याज़
कब्ज़ के लिए
बहुत ही सरल
औषधि है इसे
हर रोज़ कच्चा
खाने से कब्ज़ की
शिकायत दूर होती
है ।
·
जुकाम
होने पर इसके
रस को नाक
पर मले तथा
गुड या शहद
के साथ ले
। तो आराम मिलता
है ।
प्याज़ के रस को सरसो के तेल में मिक्स करके थोडा गर्म करके , सुबह शाम मालिश करने से जोड़ो के दर्द में आराम मिलता है
अनचाहे बालों का समाधान
|
|
pyaj ka ras ek gunkaari ausdhi hai , pyaj ke juice ko aneko dwai or ausdhi banane mein kiya jaata hai , ayurvedic or prakartik chikitsa mein iska prayog bhaut kiya jaata hai , is ausdhi ka prayog jodo ke dard , garmi or loo lagne par bhi kar sakte hai , payaj ke ras se kabj rog bhi theek ho jaata hai, jin rogiyon ko badhazmi rahti hai ve pyaj ka sevan pudeene ke saath kare to ati laabh dayak hoga, pyaj ko sarson ke saath prayog kare, pyaj or lahsun ki chatni khaane se bhi vyakti pet ke vibhinn rogo se bach jaata hai , laal rang ka pyaj takat deta hai jabki safed rang ka payj dil or hady rog ke liye uttam mana jaat ahai , pyaj khaane se purushon mein virya vikaar doorr hota hai , or napunsakta ki bimari hone se bhi bachta hai, ye uttejak padarth hai. pyaj ko gantha bhi kahte hai , kaanda marathi bhasha mein kahate hai ,
No comments:
Post a Comment