पार्किन्सन रोग का घरेलू उपचार | Home Remedy for Parkinson's disease

पार्किन्सन रोग
पार्किन्सन रोग एक दिमागी रोग हैं. यह किसी भी व्यक्ति को एक दम से नही होता. इसके लक्षण व्यक्ति में धीरे – धीर दिखने लगते हैं. इस रोग का मुख्य लक्षण कम्पन होना हैं. इस बीमारी से ग्रस्त होने के बाद व्यक्ति का शरीर कांपने लगता हैं. कुछ रोगियों में यह लक्षण नही दिखाई देता, लेकिन जब वह व्यक्ति लिखने पढने का कार्य करता हैं तो उसके हाथ में कम्पन होता हैं. इसके अलावा जब वह अपने हाथों का सहारा लेकर किसी वस्तु को उठाने का प्रयास करता हैं तो भी उसके हाथ में कम्पन होने लगती हैं. इसके अलावा भी इस बीमारी के अन्य लक्षण हैं जो बीमारी के साथ – साथ बढते जाते हैं. इनके बारे में जानकारी नीचे दी गयी हैं.
पार्किन्सन रोग का घरेलू उपचार
पार्किन्सन रोग का घरेलू उपचार
लक्षण
१.       जब इस रोग से पीड़ित व्यक्ति में इस बीमारी के लक्षण धीरे – धीरे बढ़ने लगते हैं तो उसके शरीर की मांसपेशियां कठोर हो जाती हैं. जिसके कारण ही रोगी व्यक्ति चलने में असमर्थ महसूस करता हैं और इसी वजह से वह चलते – चलते लडखडाने लगता हैं और उसका उसकी चाल पर नियंत्रण नहीं रहता.

२. इस बीमारी से पीड़ित होने के बाद व्यक्ति हकलाने भी लगता हैं.

३.        रोगी की सोचने – समझने की क्षमता क्षीण होती जाती हैं.

४.     रोगी व्यक्ति चुपचाप रहना अधिक पसंद करते हैं.

५.   इस रोग के कारण ही बीमार व्यक्ति को कब्ज की शिकायत अधिक रहती हैं.

६. इस रोग से पीड़ित व्यक्ति को मूत्र त्यागने में अधिक परेशनी होती हैं इसके साथ ही उनकी गर्दन अकड जाती हैं. जिसके कारण वो अपनी गर्दन को अधिक घुमा नही पातें.

७.  पार्किन्सन के रोगी को समान्य व्यक्तियों की तुलना में पसीना अधिक आता हैं.
Home Remedy for Parkinson's disease
 Home Remedy for Parkinson's disease
कारण
१. जो व्यक्ति हमेशा नकारात्मक सोचता हैं और अधिक तनाव ग्रस्त रहता हैं उसे यह बीमारी हो सकती हैं.

२. यदि किसी व्यक्ति को किसी दुर्घटना में या अचानक से दिमाग पर चोट लग जाए तो उसे यह यह रोग हो सकता हैं.

३.  जो व्यक्ति सोने के लिए नींद की गोलियों का सेवन करते हैं तथा एंटी डिप्रेसिव दवाइयाँ खाते हैं उन्हें भी यह रोग हो सकता हैं.

४. यह रोग अत्यधिक ध्रूमपान करने से, फ़ास्ट फूड का सेवन करने से, नशीली दवाइयाँ खाने से तथा शराब आदि का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने के कारण भी हो सकता हैं.

५.  कुछ व्यक्तियों को यह रोग उनके शरीर में विटामिन “ ई ” की कमी हो जाने के कारण भी हो जाता हैं.

पार्किन्सन रोग के लिए घरेलू उपाय
१.   नींबू का रस – यदि पार्किन्सन रोग से पीड़ित व्यक्ति रोजाना निम्बू का रस एक गिलास पानी में मिलाकर पीयें तो उसे इस रोग से जल्द ही मुक्ति मिल जायेगी.
Parkinson Rog Se Nijaat Kaise Payen
Parkinson Rog Se Nijaat Kaise Payen

२.   इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति के लिए नारियल पानी भी बहुत ही लाभकारी होता हैं. इसलिए रोगी को रोजाना नारियल पानी का सेवन भी करना चाहिए.

३.  अगर इस रोग से पीड़ित व्यक्ति रोजाना हरी सब्जी का सेवन करें या सब्जियों के रस को को पी लें तो भी उसे इस रोग से जल्द ही आराम मिल जाएगा.

४.     यदि इस रोग से ग्रस्त व्यक्ति कम से कम 10 से १२ दिनों तक बिना पके हुए भोजन का सेवन करें तो भी उसे इस बीमारी में बहुत ही लाभ होगा.

५.क्योंकि इस बीमरी के होने का एक कारण व्यक्ति के शरीर में विटामिन “ई” की मात्रा की कमी होना भी हैं. तो इसकी पूर्ति हेतु व्यक्ति को ऐसा भोजन खाना चाहिए जिसमें विटामिन “ई” की अत्यधिक मात्रा पाई जाती हो.

६.  इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को चाय, कॉफ़ी, नशीले पदार्थ, बेकरी के खाद्य पदार्थ के साथ – साथ अधिक नमक, चीनी से युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन नही करना चाहिए.

७.  इन सब बातों का ध्यान रखते हुए व्यक्ति को रोजाना कम से कम १५ से 20 मिनट व्यायाम के लिए जरुर निकालने चाहिए. क्योंकि व्ययाम काफी हद तक हमें रोगों से दूर रखने में सक्षम होता हैं.

८.     इसके साथ ही पार्किन्सन रोग से पीड़ित व्यक्ति को जितना हो सके सकारात्मक ही सोचना चाहिए तथा सदैव एक खुशनुमा माहौल में रहना चाहिए. 
Parkinson Ek Dimagi Rog
Parkinson Ek Dimagi Rog 
  
  पार्किन्सन रोग का घरेलू उपचार,  Home remedy for Parkinson's disease, Parkinson Rog Se Nijaat Kaise Payen, Parkinson Rog ke Karan Lakshan Or Upchar, Parkinson Ek Dimagi Rog 

No comments:

Post a Comment


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/pet-ke-keede-ka-ilaj-in-hindi.html







http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/08/manicure-at-home-in-hindi.html




http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/11/importance-of-sex-education-in-family.html



http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-boy-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-girl-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/joint-pain-ka-ilaj_14.html





http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/jhaai-or-pigmentation.html



अपनी बीमारी का फ्री समाधान पाने के लिए और आचार्य जी से बात करने के लिए सीधे कमेंट करे ।

अपनी बीमारी कमेंट करे और फ्री समाधान पाये

|| आयुर्वेद हमारे ऋषियों की प्राचीन धरोहर ॥

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Allergy , Itching or Ring worm,

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Click on Below Given link to see video for Treatment of Diabetes

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Diabetes or Madhumeh or Sugar,

मधुमेह , डायबिटीज और sugar का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे