घमौरियाँ
घमौरी का अर्थ होता है मानव के शरीर के ऊपर छोटे - छोटे दाने व लाल - लाल फुंसी निकल आना । गर्मियों का मौसम आते ही ये घमौरियाँ ज्यादातर मनुष्य को अपनी चपेट में ले लेती है ये घमौरी भीष्म गर्मी होने
से और धुप में ज्यादा काम करने से
, बर्फ खाने से आदि कारणों से मनुष्य की त्वचा पर घमौरी निकल आती है । और इस घमौरी में शरीर में पसीना आने पर त्वचा में खुजली होने लगती है खुजली करने से यह रोग बढ़ता चला जाता है । इससे जलन
, बैचनी होने से यह रोग संक्रमण रोग बन जाता है । और शरीर अस्वथ्य होने लगता है । इसी कारण मनुष्य को इस रोग को अनदेखा नही करना चाहिए और समय रहते ही इसका इलाज करना चाहिए । इस रोग व घमौरियों को नष्ट करने के लिए हम अपने घर में ही आयुर्वेदिक दवाई तैयार कर सकते है और इस बीमारी को जड़ से नष्ट कर सकते है । इसका उपचार इस प्रकार है ।
Prickly Heat Home Remedies, घमौरियाँ का उपचार, Ghamoriya Ka Upchaar |
उपचार : -
1.घमौरियों को ठीक करने के लिए रोगी को फलों का रस घर में निकालकर ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए और बादाम , किशमिश , अंगूर इत्यादि का रोजाना सेवन करने से आपकी त्वचा में निकली घमौरियों में बहुत ही जल्दी लाभ मिलेगा ।
2. जिन मनुष्य की घमौरी में से मवाद निकलने लगता है ऐसे मनुष्य की घमौरियों को ठीक करने के लिए रोगी को भीष्म गर्मी और नमी से अपनी शरीर की त्वचा को बचा कर रखना चाहिए या फिर जो मनुष्य भीष्म गर्मी और नमी से अपने आप को नही बचा पाते उन्हें 'प्रवाल पिष्टी' नामक औषधी का उपयोग १\२ ग्राम शहद में मिलाकर सुबह - शाम खाने से उनकी घमौरियों में से मवाद निकलना बंद हो जाएगा । इस प्रकिया को १ सप्ताह तक प्रतिदिन करने से ये रोग बिल्कुल ठीक हो जायेगा ।
No comments:
Post a Comment