दाद Treatment of herpes
दाद एक ऐसा रोग है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो जाता है । यह रोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर होने वाला रोग है इस रोग की शुरुआत फफूंदी से उत्पन होती है और यह रोग धीरे - धीरे गोल आकार में व जहा पर उत्पन होने वाला है वहा पर एक गोल घेरा बन जाता है उस गोल घेरे पर परतें और पपड़ियाँ जमने लगती है । इसी को दाद कहते है । यह शरीर की त्वचा पर अलग- सा दिखाई देने लगता है । इसका उपचार करना बहुत ही ही जरूरी है अगर इसका सही और समय पर इलाज नही किया गया तो ये एक बड़ी बीमारी का रूप ले लेता है । दाद को जड़ से ख़त्म करने का उपचार हम अपने घर में ही कर सकते है । इस बीमारी का उपचार इस प्रकार है ।
उपचार :-
1.दाद जैसी बीमारी को दूर करने आसान सा तरीका है । कि सामान मात्रा में नीम की पत्तियों को लेकर थोड़ा से पानी में डालकर उबाल ले फिर पानी ठंडा होने पर इस पानी से नहाये । ऐसा लगातार ३ दिन तक करने से दाद ठीक होने लगता है । या फिर बिना खर्च और बिल्कुल सरल तरीका नीम की कुछ पत्तियों को पीसकर दाद वाले स्थान पर लगाने से २ दिन में ही अधिक लाभ मिलता है |
![]() |
Herpes and Treatment at Home, दाद का उपचार, Daad Khaj Khujli |
2. जिन मनुष्य को दाद की बीमारी है । उन्हें रोजाना नहाकर साफ कपड़े और सूखे कपड़े पहनने चाहिए । इस करने से ये रोग दूसरी ओर नही फलती है ।
3. अगर दाद का मर्ज पुराना है तो मनुष्य को
'पार दादी मल्हम' या
' ददृघ्नं का मल्हम' नामक नाम का मलहम का उपगोग करना चाहिए ।
4. इस रोग को जल्दी ठीक करने के लिए मनुष्य को ' एडमज' नाम के पौधे का बीज लेकर इस बीज को
बारीक़ पीसकर इसका मलहम तैयार करके इस मलहम को
दाद वाले स्थान पर लगाने से यह रोग जल्दी ठीक हो जाता है । और भी अधिक लाभ पाने के लिए रोगी को 'शुद्ध गंधक' नाम की दवाई २०० मिली ग्राम सुबह - शाम शहद में मिलाकर खाने से इस रोगी को बड़ी तेजी और अधिक लाभ मिलता है । इस दवाई का सेवन लगातार ४ दिन करने से यह रोग नष्ट हो जाता है ।
नोट :- ध्यान रखने योग्य बाते यह है कि जब मनुष्य इस रोग से घ्रसित हो तो रोगी को खट्टी चीजे जैसे :- दही
, अचार , नींबू इत्यादि वस्तुओं का सेवन नही करना चाहिए । ऊपर बताई गई सभी औषधियों का उपयोग इन बातों को ध्यान में रखकर करना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment