खुजली
एक ऐसा रोग है जो मानव के शरीर में कहीं भी हो जाती है । यह रोग ज्यादा खुजली करने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर हो जाती है । और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में ज्यादा सम्पर्क में रहने से यह रोग फैल जाता है । इस को रोग को आयुर्वेद में कच्छु का नाम दिया गया है । खुजली का रोग ज्यादातर हाथों के अंदर वाले भाग तथा अंगुलियों के बीच वाले भाग में होती है । महिलाओं में यह रोग पेट में होता है और पुरुषों के लिंग स्थान व कूल्हे , पैरों इत्यादि स्थान पर यह रोग ज्यादातर पाया जाता है । तथा यह रोग किसी भी व्यक्ति के हंसली की हड्डी की रेखा से नीचे पतली चमड़ी वाली जगह पर हो जाता है । और हाथ की कोहनी के अंदर वाला भाग व कलाई के जोड़ों वाले स्थान पर पाया जाता है । यह खुजली से ज्यादा खारिश करने से खुजली वाले स्थान पर दाने हो जाते है । और इन दानों में घाव , खरोंच , खुरचन , सूजन और एक्जिमा होने की संभावना हो जाती है । इस रोग को जड़ से ख़त्म करने के हमारे घर में बनाई गई आयुर्वेदिक दवाई का उपयोग करने से यह रोग ख़त्म हो जायगा । इस दवाई को हम इस प्रकार से तैयार कर सकते है ।
Itching Problem Home Remedies खुजली का इलाज अपने ही घर, Khujli |
इलाज :-
इस औषधि(दवाई) को तैयार करने के लिए हमे चाहिए । नारियल का तेल १०० ग्राम , देसी कपूर ५ ग्राम । इस कपूर को नारियल के तेल में डालकर एक कांच की शीशी या फिर कोई अन्य शीशी में डालकर पूरी शीशी को भर ले । और शीशी के ढ़कन को अच्छी तरह से बंद करके थोड़ी देर तक धुप में रखे । और इसके बाद इस शीशी को हिलाये । हिलाने से इस तेल में डाला गया कपूर मिल जायेगा और लगाने से पहले इस शीशी को अच्छी तरह हिलाकर प्रतिदिन नहाने से पहले इस तेल की खुजली वाले स्थान पर लगाकर मालिश करके थोड़ी देर बाद स्नानं कर ले । ऐसा करने से शरीर में हो रही खुजली ठीक हो जाती है । साथ ही साथ दाद से हुआ चर्म रोग भी ठीक हो जाते है ।
अगर पुरे शरीर में खुजली है तो रोगी को कपूर की १० बुँदे नहाने वाले पानी में डालकर नहाने से खुजली जल्दी दूर हो जाती है ।खुजली को दूर करने के लिए ओर भी अन्य उपाए है । जैसे
काली मिर्च का चूर्ण बनाकर , एक
ग्राम काली मिर्च का चूर्ण और गाय का घी दस ग्राम इन दोनों को मिलाकर रोगी को सुबह -शाम
खिलाने से पुरे शरीर की खुजली , दाद
आदि रोग दूर हो जाते है । या
फिर चने के आटे की रोटी बिना नमक की बनाकर एक से दो महीने तक खाने से खाज , खुजली
और दाद से हुए चर्म रोग दूर हो जाते है ।
इससे
भी आसान सरल और बिल्कुल सस्ता तरीका यह है कि नीम की २१ कोपलें साफ करके इसमें काली मिर्च को पीसकर ६० ग्राम पानी में इन दोनों को घोंटकर अथवा मिलाकर प्रतिदिन सुबह - शाम
खाने से खुजली तो दूर होती है और मनुष्य का खून भी साफ हो जाता है । इस
क्रिया को रोजाना १ सप्ताह
तक करने से यह रोग जड़ से ख़त्म हो जाता है । खुजली
को दूर करने के लिए एक और उपाय है की त्रफिला का चूर्ण ४ ग्राम(एक चम्मच भरकर) सोने
से पहले पानी के साथ इस चूर्ण का सेवन लगातार करते रहे तब तक करते रहे जब तक खुजली दूर न हो
जाये । ऐसा
करने से खुजली जड़ से ख़त्म हो जाएगी ।
नोट :-
इस रोग से ग्रसित मनुष्य को मीठी वस्तुओं और खट्टे पदार्थो जैसे :- अचार, दही , गुड
, खांड इत्यादि वस्तुओं को नही खाना चाहिए । ये सभी वस्तुऍ इस रोग में मनुष्य के लिए नुक्सानदायक होती है । इन सभी चीजों से मनुष्य को परहेज करना चाहिए । जितना रोगी इन सभी चीजों से दूर रहेगा उतनी जल्दी ही ये रोग ठीक होता जायेगा ।
Nice Information दाद खुजली का घरेलु उपचार
ReplyDelete