ग्लूकोमा
1.आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आँवले का रस एक कप निकालकर शहद में मिलाकर प्रतिदिन पीने से आँखों की रोशनी बढ़ती है । तथा
आँखों से पानी बहना बंद हो जाता है ।
2. आँखों
के लिए शहद बहुत ही उपयोगी होता है । शहद
का उपयोग हम कई प्रकार से कर सकते है । जैसे : पतला शहद आँखों में डालने से ये रोग दूर हो जाता है तथा और भी जल्दी लाभ पाने के लिए शहद को लगाने के साथ खाने में भी प्रयोग करने से आँखों में जल्दी लाभ मिलता है ।
![]() |
Glaucoma Treatment In Ayurveda, ग्लूकोमा का उपचार |
3. अगर
आँखों का रोग पीढ़ी दर पीढ़ी हो तो हर साल समय पर रोगी को आँखों की जाँच करवानी चाहिए । जाँच
करवाने से रोग का उपचार सही ढंग से किया जा सकेगा । और
रोगी की आँखें ख़राब होने से बच जाएंगी |
4. यदि
आँखों का रोग बढ़ जाता है तो इस रोग को शल्य चिकित्सा से ठीक किया जा सकता है । मनुष्य
की आँखें बहुत ही उपयोगी होती है | इसलिए
मनुष्य को अपनी आँखों की जाँच करवाते रहना चाहिए । और
उसका समय पर इलाज करना या करवाना चाहिए | इससे
आपकी आँखों की रोशनी बनी रहेगी और आप स्वस्थ रहेंगे |
nice information share with us
ReplyDeleteOnline CPAP Machine