* पाण्डु *
आक के पौधे की छाल = २ ग्राम
पुननर्वा की जड़ =
३-४ ग्राम
काली मिर्च = १२ नग
इन सभी सामग्रियों को पानी में मिलाकर
अच्छे से मसलकर किसी कपड़े से छान ले । इस प्रकार की बीमारी में रोगी को एक दिन में
कम से कम दो बार पिलाने से आराम मिलता है इसके आलावा गर्म पदर्थो का सेवन बंद कर दे
जिससे आपको बहुत फयदा मिलता है ।
2. ५० ग्राम मिश्री और आक के २४ पत्तों
को बारीक़ करके पीस ले । इस पिसे हुए मिश्रण की छोटी -छोटी गोलियाँ बनाकर ज्यादा उम्र
के मनुष्य को एक दिन में २-२ गोली ३ बार खिलायें । यह उपचार रोजाना ७ दिनों तक करें
। मिर्च , खटाई और तेल का सेवन करना बंद कर दे । इससे आपको इस रोग से छुटकारा मिल जाता
है |
आक की नई - नई उगी हुई कोपलों में
से एक तोड़ ले फिर इसे पान के पत्ते में रखकर सुबह - सुबह खाली पेट खाने से यह बीमारी
४-५ दिनों में ठीक हो जाती है । इसके आलावा आक के पौधे के पके हुए पत्ते को साफ करके
इसमें २५० ग्राम चुना मिलाकर पीस ले फिर इसकी छोटी - छोटी गोलियाँ बनाकर सुबह - सुबह
खाली पेट पानी के साथ निगल जाये और बाद में खाने में हमे चावल और दही का सेवन करना
चाहिए ।
Pandu or Arthritis Diseases Cure with Madar, गठिया व पाण्डु का उपचार आक पौधे से |
इस प्रकार की विधि का उपयोग करने से
कमला की बीमारी ठीक हो जाती है |
*गठिया*
सामग्री
:- 1. सोंठ
2. काली मिर्च
3. नागरमोथा
४ हल्दी
५. आक के फूल
इन सभी को पानी के साथ पीसकर
बारीक़ कर ले । फिर इनकी छोटी आकार की गोलियाँ
बना ले । इन तैयार गोलियों में से २-२ गोली सुबह - शाम ताज़े पानी के साथ खाए इसके आलावा आक के 2-४ पत्तो पर घी लगाकर तवे पर गर्म करके सेके इससे गठिया
की बीमारी ठीक हो जाती है
No comments:
Post a Comment