गुणकारी नीम- Healthy Neem Tree
नीम बहत ही गुणकारी होता है यह प्रकृति का दिया हुआ वरदान है । इसके द्वारा मनुष्य बहुत से रोगो का उपचार कर सकते है । यह सस्ता और सरल उपचार देने वाला वृक्ष है पुराने समय से ही आयुर्वेद में इसका वर्णन मिलता रहा है वैद्य नीम हाकिम आदि इससे लोगो का इलाज़ कर उन्हें लाभान्वित करते थे ।
दांतों का उपचार करे नीम- Neem to treat teeth
भारत में पुराने समय से नीम की दातुन का चलन रहा है । यह बात सर्वविदित है की नीम की दातुन करने से दांतों के कीड़े मर जाते है तथा दन्त मोती जैसे चमक उठते है और मजबूत भी हो जाते है ।
Neem Tree , नीम के पेड़ से होने वाले फायदे , Neem Ka Ped chamatkari dwari |
त्वचा रोगो का इलाज़ नीम-Neem preventable natural medicine for skin problems
नीम के गुणकारी तत्व त्वचा रोगों का नाश करते है इसके लिए नीम के तेल की मालिश प्रतिदिन सारे शरीर में करे तो कुछ दिनों में ही दाद खाज खुजली आदि चर्म की बीमारियाँ दूर हो जाती है ।
हैज़ा का उपचार - Treatment of cholera
हैज़ा की बीमारी हो जाने पर एक सौ ग्राम नीम की पत्तिया पानी में उबाल ले और फिर छान कर उसमे चीनी अथवा नमक को मिला कर मरीज़ को दो या तीन बार पिलाने से हैज़ा से राहत मिलती है |
No comments:
Post a Comment