हल्दी वाला दूध
मित्रो हल्दी वाला
दूध बहुत लाभकारी होता है आइये जानते है इसके कुछ लाभ । हल्दी एक गुणकारी रोगाणु नाशक
प्राकृतिक दवा है और दूध में कैल्सियम होता है जब दोनों मिल जाते है तो ये स्वास्थ्य
कारक होते है ।
१ साँस सम्बन्धी परेशानियों
में फायदेमन्द - हल्दी एक प्राकृतिक रोगाणु नाशक दवा है जो गरम दूध के साथ पीने से
फेफड़ो के बीमारी , संक्रमण और कफ जैसी परेशानियों से तुरंत राहत देती है और जकड़न से छुटकारा मिलता है । और शरीर की रोगो से लड़ने की क्षमता को
बढाती है ।
कम करे वजन - हल्दी
का दूध पीने से बॉडी में जमा वसा कम होता है । दूध के साथ मिलकर ये पौष्टिकता से भरपूर
होती है तो कमजोरी भी नहीं आती है ।
हड्डियों का विकास
दूध और हल्दी मिलकर पीने से हड्डियों में मजबूती आती है और हड्डी की बीमारियो के होने
का खतरा नहीं रहता है साथ ही ये आत्मरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है ।
प्राकृतिक रक्त शोधक
दवा - हल्दी में ऐसे एंटी ऑक्सीडेंट होते है जो शरीर के रक्त को साफ कर देते है और
खून के बहाव भी ठीक हो जाता है
The benefits of turmeric Added milk हल्दी वाले दूध के लाभ Haldi Wale Doodh Ke laabh |
पेट की समस्याओ में
लाभ- हल्दी में घाव को भरने का प्राकृतिक गन है जो अल्सर जैसी बीमारी में लाभदायक है
। इसके सेवन से अपच और उलटी की शिकायत भी दूर हो जाती है ।
दर्द में आराम - गुम
चोट लग जाये या गठिया का दर्द हो हल्दी का दूध पीने से आराम मिलता है और अंदरुनी शरीर
में सूजन नहीं आती है क्यूंकि ये शरीर व जोड़ो में लचीलापन ला देती है|
अनिंद्रा में लाभ
- रात में नींद न आना या बेचैनी रहना जैसे
लक्षण हो तो हर रोज़ हल्दी वाला गरम दूध पीने से लाभ मिलता है । इसको पीने से सीधा दिमाग
को आराम मिलता है तो अच्छी और गहरी नींद आती है |
अनचाहे बालों का समाधान
|
|
haldi wale doodh ko peene ke bhaut se laabh hai , doodh mein haldi milane se doodh ke gun badh jaate hai ye ek tarah ka prakartik antibiotic , rog pratirodhak taiyaar ho jaata hai, haldi mein gunkaari tatv paaye jaate hai jo hamari body ki immunity power ko increase karte hai, body ke ander internal wound ya ghaav hone par haldi ka doodh bhaut laabhkaari hota hai, gum chot lag jaye to haldi ka doodh sabse adhik faldayak hota hai, yedi sareer mein andoorni , turmeric added milk aapka wajan or weight bhi lose karta hai, jin bacchon or badho ki haddiyan kamjoor hoti hai, unke liye ye bhaut gunkaari or faldayak hota hai, jin logon ko neend puri tarah nahi aati unke liye bhi ye bhaut or baichani lagi rahati hai unko bhi raat ko sone se pahale doodh mein haldi add karke pee le laabh jaroor milega, jin logon ko swas or dame ki bimari hoti hai unke liye ye bhaut adhik benefitial hota hai, ye ek natural blood shodhak hai , hamari body ko takt deta hai, khoon ko saaf karke hume nirog banane mein hamari madad karta hai,
प्राकृतिक चिकित्सा मुख्यतः आहार चिकित्सा है जिसमे खाद्य पदार्थों को बिना पकाये प्रकृतिक रूप में सेवन किया जाता है। आईये जानते हैं हल्दी और दूध के प्रयोग से होने वाले फायदे को। दूध में हल्दी डालकर पीना कई तरह की व्याधियों को दूर करता है और हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है।
ReplyDeleteज्यादा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पे विजिट करें ।
http://www.dishanirdesh.in/haldi-aur-dudh-ke-fayed-benefits-of-turmeric-milk/