निम्बू
का स्वाद दे बीमारियो से निजात
निम्बो एक सस्ता और गुणकारी फल है जो बहुत से रोगो का इलाज़ घर बैठे ही कर देता है हम जितना प्रकृति की गोद में रहते है उतने ही फिट रहते है
कब्ज़ का आसान सा नुस्खा
है की रात को सोने जा रहे तो ठीक उससे पहले एक गिलास गरम पानी में एक निम्बू का रस
मिलाकर पीने से सुबह उठते ही पेट साफ हो जायेगा और शरीर में ताज़गी आ जाएगी ।
सफर या गर्भावस्था
में उलटी ज्यादा होती तो एक गिलास पानी में निम्बू का रस , थोड़ी काली मिर्च , थोड़ा
सा नमक डाल कर पिलाने से उलटी नहीं आती|
निम्बू की दो फांक
बना कर उस पर नमक और काली मिर्च छिड़क कर चाटते
रहने से भी उलटी नहीं आती है ।
निम्बू को हलके गरम
पानी में मिलाकर पीने से एसिडिटी भी दूर हो जाती है ।
जब सिर में चक्कर बंध
जाये कमजोरी या BP लो की वजह से तो एक निम्बू की शिकंजी बना कर पीने से लाभ मिलता है
।
हर रोज़ सुबह खली पेट
एक निम्बू का रस पानी में मिलाकर लेने से गठिया रोग में आराम मिलता है ।
त्वचा सम्बन्धी बीमारियो
का इलाज़ निम्बू से करे जैसे - फोड़े फुंसी होने पर नहाने के बाद निम्बू का रस लगाने से
ठीक हो जाते है ।
![]() |
Lemon Fight with Diseases Give Health नीम्बू दे बिमारी से निजात Nimbu De Bimaariyo Se Nijat |
दाद खुजली होने पर
नरियल के तेल में एक निम्बू का रस मिलकर लगाने से आराम मिलता है ।
एक निम्बू का रस और
कुछ नीम के पत्ते साथ में उबाल कर उस पानी से नहाये या दाद वाले स्थान को धोने से ये
ठीक हो जाता है |
चेहरे के दाग धब्बो
को मिटाने के लिए निम्बू का रस गिलिस्रिन में
मिलाकर मालिश करने से चेहरा दमक उठता है ।
दूध की मलाई और निम्बू
को अच्छी तरह फेंट ले और फिर उसे चेहरे पर लगाये तो चेहरा सुन्दर बन जाता है ।
झुरिया पड़ जाने पर
निम्बू का रस और समुंद्री झाग मिलकर पीस ले और रात को सोते समय लगाये और सवेरे उठ कर
अच्छे साबुन से धो दे तो चेहरा खिल उठेगा |
No comments:
Post a Comment