सर्दी और खांसी के घरेलु नुस्खे
बड़ो के लिए
तुलसी की छ:
या सात पत्तिया
लीजिये उसमे चार
लौंग को तोड़कर
एक गिलास पानी
में डालकर उबलने
के लिए रख
दे और तब
तक उबाले जब
तक वह आधा
या उससे कुछ
कम रह जाये
गैस से उतारकर
उसमे थोड़ा सा
काला नमक डाल
दे और
फिर इसे घूंट घूंट
करके पिए इससे
आपको तुरंत फायदा
मिलेगा । इसे
दिन में दो
बार पिए लगातार
दो तीन दिन
तक पीने
से लाभ होगा
।
बच्चो के लिए
उपयोगी
नुस्खा
चार तुलसी के पत्तो का रस ,चार से चार बुँदे अदरक के रस की तथा इन्हे आधा चम्मच शहद में मिला कर दिन में दो से तीन बार बच्चे को पिलाये । सर्दी व् खांसी के लिए ये रामबाण औषधि है इसे पीते ही बच्चे को आराम मिलेगा । ये औषधि जरुरत के अनुसार लगभग तीन दिन तक देना चाहिए ।
यदि बच्चे की आयु ५ वर्ष से कम है तो चिकित्सक की सलाह से जड़ी बूटी की मात्रा कम कर ले .
No comments:
Post a Comment