कृमिरोग:-
इस बीमारी में मनुष्य की आंतो में कीड़े हो जाते है । इस रोग
में बच्चों को भूख कम लगती है। पानी अधिक पीते है। पेट में दर्द होना, जल्दी
सांस फूलने लगता है। भोजन के प्रति अरुचि
बढ़ जाती है।
कृमि रोग के कारण
गन्दा भोजन करना , गंदे वस्त्र पहनना , बिना हाथ धोये खाना , बाजार से फल या सब्जी जो भी लाये धोकर न खाने से। बच्चों को
मिटटी खाने से, अधिक मीठा खाने से ।
ऐसे रोगियों के
लिए निम्न लिखित उपाए दिए गए है ।
इस
बीमारी का इलाज करने के लिए कच्चे आम की गुठली को पीसकर महीन चूर्ण बना ले । इस चूर्ण की लगभग २५० ग्राम की मात्रा को दही या पानी के साथ एक दिन में दो बार खाए । इस विधि का प्रयोग करने से सूत या कृमि का रोग ठीक हो जाता है ।
पेट के कीडों को
मारने के लिए करेले का जूस प्रयोग किया जा सकता है। स्वाद के लिए इसमें थोड़ा नमक मिला ले।
इसके आलावा नीम
के पत्तों का भी प्रयोग हो सकता है। नीम
के पत्तों का रस निकालकर उसमें थोड़ा नमक मिला ले और इसको पी जाये। ऐसा
तीन दिन करने से पेट के सारे कीड़े मर जायेगे।
प्याज और टमाटर
के रस में काला नमक मिलकर खाने से पेट के कीड़े मर जाते है।
तुलसी रस लेने से
भी पेट के कीड़े का विकास रूक जाता है।
पीसी हुए अजवायन
का सेवन मिश्री के साथ करना है। इसका
प्रयोग आप ७ दिन तक कर सकते है। ७ दिनों के बाद पेट में कीड़े नहीं बचेंगे।
जामुन का सेवन करे और उसकी गुठलियों का चूर्ण बनाकर अपने पास रख ले। जब कभी भी जरुरत हो जामुन की गुठलियों का चूर्ण थोड़ा पानी के साथ निआहार ले ऐसा करने से कृमि रोग ठीक हो जाता है। केवल मात्र जामुन से भी कृमि ठीक हो जाता है।
अनार के पेड़ की छाल लेकर उसमें थोड़ा पानी मिलकर उबाल ले। इसको गर्म करे जब यह आधा रह जाये तो पी जाये। ऐसा करने से ५ से ७ दिनों में पेट के कीड़े मर जायेगे।
शौच के बाद अपने
हाथ अच्छी तरह साबुन से धो ले। हाथो में
कीटाणु न रहने दे।
This is the
diseases of Stomach and entrails , when worm Thrive in intestines. Mostly children
suffer from this problem.
How to
identify the intestine worms
Due to this
problem children start to have little food, child feel pain in stomach, feel less energy in the body, child go for potty
many times. Child not taking interest in the food.
Why Krimi
Rog ?
Krimi Rog or
Intestine worms starts when we eat un hygienic food, when we eat market fruits
without wash , do not use untidy or messy toilet.
How to
Cure Worm Diseases
Worm disease
can be cured with Bitter gourd juice. Juice of neem leaves.
Krimi rog
patients should take curd or lassi with black salt every morning and noon.
Intestine worms
can be treated with carrot juice. Take it every morning with salt.
Take Pomegranate
tree bark and get it dried without sunlight , take one letter water and put
bark into this , boil properly and take it every morning , it will help to get
rid of stomach worms.
Use bitter
gourd juice every day for 5 days with small piece of heeng.
Take onion
juice three tea spoon everyday with black salt , it will through out the worm
trough latrine .
Sahatoot
khaane se bhi Krimi Rog theek ho jata hei
Bathuve ka
juice or Bathuve ki chapatti khaane se pet ke keedon ka panapna band ho jaata
hei .
Riped tomatoes
salad with black salt , take this every morning without food , it will help to
cure the intestine worms diseases.
Take Patthar
Ghodi Powder two Ratti only with honey ,
it will cure krimi Rog.
To treat the intestine worms take lemon juice
and mix with neem tree juice take it with honey. Follow this formula for three day only all
the worms will come out through latrine.
No comments:
Post a Comment