औषधि
के
रूप
में
प्रयोग
/ Medicinal use of Vasa Plant
सिर
दर्द :- वासा के फूलो को छाया में सुखाकर पीसकर बारीक़ चूर्ण बना ले । इस चूर्ण की दस ग्राम की मात्रा में थोड़ा सा गुड मिलाकर इसकी छोटी - छोटी गोलिया बना ले । जब भी सिर दर्द हो एक गोली खा ले । सिर दर्द तुरंत ठीक हो जाता है।
Head Ache – Take Vasa flowers and get them
dried in shadow without sunlight. Make its
powder and add some Gud or sugar into the powder. Make pills of this mixture. Now your Ayurvedic pain killer is ready. It will
remove your head ache. Take one pill when you feel head ache.
शिरो
रोग
/ Siro rog
वासा
के पौधे की २० ग्राम जड़ को २०० ग्राम दूध में अच्छे से पीसकर छान ले । फिर इसमें लगभग ३० ग्राम मिश्री और थोड़ा सा काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर खाने से शिरो रोग , आँखों
की बीमारी , हिचकी
खांसी और शूल रोग ठीक हो जाते है ।
Take root of
Vasa plant 20 grams and 200 grams milk ,
grind both properly and filtrate that properly. Then mix this 30 grams mishri
and black pepper into it . this mixture will help us in eye diseases and Shiro
Rog , Hichki or Hiccough, cough and Colic disease etc.
वासा
के पत्तों को छाया में सुखा लें । इन सूखे हुए पत्तों की चाय बनाकर पीने से शिरो का रोग , सिर
दर्द की शिकायत दूर हो जाती है । चाय को स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें थोड़ा सा नमक मिला दे । नमक मिलाने से चाय कड़वी नहीं होगी।
Make tea of
dried Vasa Leaves ( dried in shadow ). If you feel it taste less then add some
salt into for taste , after adding salt it will be tasty, this special tea will
cure head ache and Siro Rog.
आँखों
का
रोग
/ Cure Eyes Swelling
वासा
के फूलो को गर्म करके आँखों पर बांध ले । इसके बांधने से आँखो की सूजन ठीक हो जाती है । और आँखों को शांति मिलती है ।
Boil vasa
leaves into water and leave it for normal temperature. After that put these
leaves over the eyes , it will give relief and all the Swelling will go away
from the face or eyes.
No comments:
Post a Comment