खांसी
/ Cough :- वासा के ताज़े पत्तों को तोड़कर उनका रस निकाल ले इस रस में थोड़ा सा शहद मिलाकर चाट ले । इस प्रयोग को करने से पुरानी खांसी , साँस
और क्षय के रोगो से छुटकारा मिल जाता है ।
2. वासा के पत्ते के रस में एक चम्मच अदरक का रस और शहद मिलाकर पीने से हर तरह की खांसी में आराम मिलता है ।
3. वासा के पत्ते , मुनक्का, और थोड़ी सी मिश्री को मिलाकर क्वाथ कर ले । इस औषधि को एक दिन में तीन या चार बार पीने से सूखी खांसी ठीक हो जाती है ।
4. वासा के पत्तों को उबाल कर ठंडा करके इसमें छोटी पीपल का चूर्ण छिड़ककर पीने से जीर्ण कास , साँस
की बीमारी , और
क्षय का रोग में फायदा होता है ।
Take vasa
plant leaves’s fresh juice and mix with honey , take one tea spoon in morning
and one in evening, it has quality even to cure the old cough diseases.
Vasa leaves,
ginger juice and honey, mixture of all these is the best way to cure Kshya Rog
or old cough.
Boil vasa
plant leaves in clay pot, filter this juice and let it to be at normal
temperature. Give some Pipal Churan, it is Much more beneficial in Asthma ,
Cough or Lungs problems.
शरीर का बेवजह अधिक फूलना Distension
:- वासा के पौधे की छाल को सुखाकर पीसकर चूर्ण बना ले| इस चूर्ण के एक ग्राम हिस्से में अजवाइन का चूर्ण और सेंधा नमक मिला ले । इस मिश्रण को निम्बू के रस में खरल कर इनकी छोटी छोटी गोलिया मिलाकर रख ले । इन तैयार गोलियों का सुबह - शाम
खाना खाने के बाद सेवन करने से वातजन्य ज्वर , खाना
खाने के बाद पेट भारी होना , धीरे -धीरे दर्द होने की शिकायत दूर हो जाती है ।
Distension
in any body part can be cured with Vasa plant. Take bark of Vasa plant and
grind properly make its powder. One gram Celery powder (Ajwaine) or Saindha
Namak. Mix this and add some lemon juice . now make small pills of this
material. Take these pill every morning and evening , it will cure Watjny fever
, Pet mein Bhari pan or stomach pain.
सूजन का उपचार :- वासा
के पौधे के ८-१०
पत्तों को रोगन बाबूना में मिलाकर पीस लें । और इसका लेप तैयार कर ले । तैयार लेप को लगाने से शरीर की सूजन शांत हो जाता है ।
Treatment of
inflammation – take 7 to 10 vasa plant leaves and mix with Rogan Babuna. Grind
both properly and make a mixture. Add Sesame oil and make a balm apply the
effected part of body , it will help to cure the inflammation problems.
No comments:
Post a Comment