टिंडे की सब्जी
टिंडा एक प्रकार की हरी सब्जी है | यह सब्जी बहुत
हल्की होती है | इसलिए डाक्टर भी इसे रोगियों को खाने की सलाह देंते है | क्योंकि
यह जल्दी पच जाती है | और टिंडा खाने से पेट के रोग भी दूर हो जाते है | टिंडे को
हर घर में बनाया जाता है | ये बड़ी ही आसानी से बन जाते है | टिंडे को भरकर या
काटकर दोनों ही तरह से बना सकते है | इसलिए आज हम भंरवा टिंडे बनाते है |
इसे बनाने में आवश्यक सामग्री है :-
१. छोटे
आकार के टिंडे :- ७०० ग्राम
२. तेल :-
१०० ग्राम
३. हल्दी :- १ छोटा चम्मच
४. धनिया
( पिसा हुआ ) 2 चम्मच
५. नमक :- स्वाद के अनुसार
६. लाल
मिर्च( पीसी हुई ) :- आवश्कता के
अनुसार
७. अमचूर :- १ चम्मच
८. सोंफ :- १ चम्मच
९. गर्म
मसाला :-
2 चम्मच
१०.
जीरा :- १ छोटा चम्मच
टिंडे की सब्जी, Bharwan Tinda Recipes in Hindi, भरवा टिंडे कैसे बनाये, भंरवा टिंडे बनाने का तरीका, tinde banane ki vidhi, bharwan tinda kaise banaye, टिंडा बनाने की विधि, |
भंरवा टिंडे बनाने के लिए पहलें
सभी टिंडो को छिल लें | और पानी से धो लें | अब सभी टिंडो को बीच में काटकर चार
हिस्से कर दें लेंकिन टिंडो को इस प्रकार काटे की इसके सभी हिस्से आपस में जुड़े
हुए हो | अब सभी मसालों को मिलाकर मिक्सी में बारीक़ करके पीस लें | यदि किसी के
पास मिक्सी नहीं है तो वे लोग सिलबट्टे का भी उपयोग करके मसाला पीस सकते है | (
जीरे को छोडकर सभी मसालें पीसने है |) जब मसालें का मिश्रण बन जाये तो इसे टिंडो
के बीच में भर दें | ( और यदि आप इसे किसी धागे से बांधना चाहते है तो बाँध दें )
इसी तरह से सभी टिंडो में मसाला भर दें |
अब एक कडाही लें इसमें तेल गर्म करें | जब तेल
गर्म हो जाये तो इसमें भरे हुए टिंडे एक – एक करके डालते जाये | और गैस की आंच को
कम कर दें | कुछ देंर पकने के बाद जब टिंडे एक तरफ से पक जाये तो इसे कलछी की मदद
से पलट दें ताकि टिंडे दूसरी तरफ से पक जाये | लगभग २० से २५ मिनट के अंदर आपके
भंरवा टिंडे बनकर तैयार हो जायेंगे | इसे ठण्डा करके परोसे |
विशेष बात :- इस रेसिपी में हम लाल मिर्च के
स्थान पर हरी मिर्च का भी प्रयोग कर सकते है |
No comments:
Post a Comment