दही भल्ले बनाने का तरीका
उचित सामग्री : -
250 ग्राम उड़द की दाल , आधा किलो दही , 1 हरी मिर्च कटी हुई , आधा चम्मच जीरा , थोड़ी सी हरी धनिया कटी हुई , आधा- आधा चम्मच जीरा और लाल मिर्च
का पाउडर , तलने के
लिए तेल और नमक स्वादानुसार |
दही बल्ले बनाने की विधि : -
·
सबसे पहले उड़द की दाल को अच्छे से साफ करके धोलें फिर
दही-भल्ले बनाने के 3 घंटे पहले भिगो दें |
·
फिर भीगोई हुई दाल को पानी में से निकाल कर मिक्सी में हल्का
खुरदरा पीस लें|
दही भल्ले रेसिपी, Dahi Bhalla Recipe in Hindi, दही भल्ले बनाने की विधि, स्वादिष्ट दही भल्ले, दही भल्ले कैसे बनाये, dahi bhalle banane ka tarika, |
·
अब पिसी हुई दाल में हरी मिर्च थोड़ी सी हरी धनिया और जीरा
,नमक डालकर मिला लें |
·
फिर एक कड़ाही को आंच पर रखकर उसमें तेल डालकर गरम कर लें |
·
जब तेल गरम हो जाए तो उसमें तैयार दाल के मिश्रण की छोटी –छोटी
पकौड़ियाँ तल लें |
·
जब पकौड़ियाँ हल्के भूरे रंग की हो जाएं तब उन्हें तेल में
से बाहर निकल लें |
·
अब भल्ले के लिए दही तैयार कर लेते हैं जरा सा जीरा भुन कर
उसे अपनी हथेली में रखकर पीस लें|
·
फिर उसे दही में डालें और हल्का नमक भी डालें अगर आप तीखा
खाना पसंद करते हैं तो उसमें लाल या हरी मिर्च पीस कर डाल सकते हैं |
·
आप पकौड़ों को सबसे पहले पानी में डालें क्योंकि तले हुए
पकौड़ों को पानी में डालने से पकौड़ों का सारा तेल बाहर निकल जाएगा |
·
अब पकौड़ों को पानी में से निकाल कर दही के तैयार मिश्रण में
दाल दें |
·
आपको दही बड़े और भी स्वादिष्ट बनाना हो तो तैयार दही बड़े के
ऊपर काली मिर्च का पाउडर डाल लें |
·
अब आपके स्वादिष्ट पंजाबी
दही बड़े तैयार हैं
|
No comments:
Post a Comment