बच्चों के अतिसार : -
आम
की गुठली की गिरी को भुने और पीसकर बारीक़ चूर्ण बना लें । इस बारीक़ चूर्ण की १-२
ग्राम की मात्रा को शहद के साथ एक दिन में कम से कम दो बार चटायें । इस उपयोग से अतिसार ठीक हो जाता है । यदि बच्चों में रक्तातिसार है तो ऐसी अवस्था में आम की अंदर की छाल को दही में पीसकर लेप बनाये और इस लेप को पेट के आसपास लगायें । इससे रक्तातिसार की बीमारी ठीक हो जाती है ।
Home Remedies For Diarrhea in Hindi, अतिसार का उपचार , Dast ka Ilaj |
संग्रहणी :- पके हुए ताज़े मीठे आमों का रस ५० ग्राम लें इसमें मीठी दही की २० -२५
ग्राम की मात्रा मिलाये और इस पर शुंठी का चूर्ण छिड़क ले । इस प्रकार एक औषधि तैयार कर लें इस औषधि को दिन में दो -तीन
बार खाने से कुछ दिनों में ही आराम मिल जाता है और पुरानी से पुरानी संग्रहणी की शिकायत भी दूर हो जाती है ।
गर्भ
के
समय
में
अतिसार
पुराने
आम की गुठली की गिरी को पीसकर बारीक़ चूर्ण बना लें । और इस चूर्ण की ४ ग्राम की मात्रा को शहद या ताज़े पानी के साथ खाना खाने के कम से कम दो घंटे पहले खाएं । यह क्रिया एक दिन में तीन बार दोहरायें । इससे गर्भ के समय में होने वाला अतिसार ठीक हो जाता है ।
dast ka ilaj |
Must wash hands after defecation |
No comments:
Post a Comment