मुनक्का से रोग निवारण- Raisins And Disease Prevention or Treatment
अंगूरों
को जब सुखा दिया जाता है तो वे मुनक्का बन जाते है । मुनक्का में बहुत शक्ति और गर्मी होती है और यह बहुत से बिमारियों की रोकथाम कर देता है ।
जुकाम,खांसी और नजला का उपचार मुनक्का से- Colds, coughs and catarrh treatment with raisins
जिन्हे नज़ला की शिकायत हो या खांसी जुकाम हो जाये तो मुनक्का बहुत ही ज्यादा लाभकारी है छह: बादाम की गिरी,बारह काली मिर्च तथा १२ ही मुनक्का इन सभी को रात को भिगो दे और सुबह बादाम को छील ले और सब चीज़ों को पीस कर इसमें दो चम्मच मक्खन मिला दे और शाम को खाए तो ये सभी समस्याएं दूर हो जाती है । अथवा दस मुनक्का ,दस काली मिर्च और एक टुकड़ा सोंठ को पीस ले और ५०० ग्राम दूध के साथ मिलाये और सवेरे पीये तो एक महीने में ही ये सभी बीमारिया ठीक हो जाती है |
मर्दाना कमजोरी का उपचार दे मुनक्का - Manly or Mardana Takat ke Liye or Treat weakness with Raisins
यह बीमारी पुरुषों को बहुत परेशान करती है जो वे हर किसी को नहीं बता सकते । इस समस्या का समाधान थोड़े से मुनक्का से मिल जायेगा दस ग्राम मुनक्का रात को पानी में भिगो कर रख दे और सवेरे निहार मुंह उन्हें खा ले तो सभी तरह की मर्दाना कमजोरी दूर हो जाएगी ।
Raisins And Disease Prevention , मुनक्का से रोग निवारण , Munakka |
भूख न लगती हो तो मुनक्का करे उपचार- Appetite seems to be treated with the raisins
भूख ना लगने से मन संतुष्ट व खुश नहीं रह पाता और मनुष्य सवभाव से चिड़चिड़ा हो जाता है । इसका छोटा सा उपचार है की दस मुनक्का और ५ काली मिर्च के दाने को साथ में मिलाकर गरम करके दिन के दोनों समय सेवन करने से भूख अच्छी लगने लगती है ।
चेचक के लिए मुनक्का- Munakka for Chicken Pox
चेचक के मरीज़ों के लिए मुनक्का वरदान है यह बहुत ही लाभदायक है । चेचक का डाक्टरी इलाज़ करने से यह बढ़ सकता है । इसलिए मुनक्का उबाल कर चेचक के मरीज़ को देने से अंदर की सारी गर्मी निकल जाती है |
No comments:
Post a Comment