पान
से
उपचार-
पान शौकिया लोगो की शान दिखाने की पहचान रहा है इसे लोग अपने शौक के लिए कहते है तो बहुत से लोग दुसरो को देखकर इसकी आदत सीखते है । पान पूजा में भी देवी-देवताओ को अर्पित किया जाता है । इसको खाने से कुछ बिमारियों का उपचार हो सकता है ।
जिगर
में
दर्द- Use paan leaves in Liver pain
जिगर में दर्द हो जाये तो या साँस की नलियो में दिक्कत हो जाये तो पान का तेल उस जगह पर मसल ले और फिर पान के पत्ते ऊपर से बांध ले तो शीघ्र ही आराम मिलेगा ।
Paan Se Upchaar , पान से उपचार , Paan Ke Patte Health Benefits |
खांसी
और
नजला- जुकाम का उपचार- Cough and cold remedies Njla upchaar with paan leaves
खांसी हो या नजला जुकाम हो जाये तो पान के पत्ते में लौंग और इलायची डाल कर धीरे धीरे चबाते रहे तो जुकाम में जल्दी ही आराम मिलेगा । खांसी का जोर ज्यादा हो जाये तो पान के पत्ते में हल्दी का एक टुकड़ा भी डाल सकते है इसे चबाने से खांसी बिल्कुल ठीक हो जाएगी
No comments:
Post a Comment