*केशों(बालों) का सौंदर्य*
बालों को सुन्दर और चमकदार बनाने के लिए हम बाहर की वस्तुओं का उपयोग करते है । ये वस्तुऐं महंगी और नुकसानदेह होती है| इसका सरल और सस्ता उपाय घर में ही किया जा सकता है|
*सामग्री*
=
शिकाकाई - २५ ग्राम
सूखा आँवला-२५ ग्राम
पानी
- 500 ग्राम
आँवला और शिकाकाई को कूटकर 500ग्राम पानी में रात को भिगों दे| और सुबह उठकरभिगोय
हुए आँवला और शिकाकाई को अच्छी तरह मसलकर किसी कपडे से छान ले| फिर इसे तेल की तरह
बालों में लगाये और १०-२० मिनट बाद सिर धोकर नहा लें|
बालों को और ज्यादा लम्बे,घने ,मुलायम और चमकदार बनाने के लिए हम आँवला शिकाकाई
का तेल भी इस्तेमाल कर सकते है |
How to Get Beautiful Hair in Hindi, अपने घर पर सुन्दर बाल कैसे बनाये |
No comments:
Post a Comment