तलवों में जलन
पैरों के तलवों में जलन कोई भयंकर बीमारी नही होती यह आम सी बीमारी होती है यह बीमारी हमारी सफाई न होने के कारण व गंदे पानी में ज्यादा चलने से , पैरो में कुछ ना पहनने और बारिश के मौसम में नंगे पैर चलने से , इन्ही सब कारणो से पैरों में जलन और दर्द होना शुरू हो जाता है । पर हमें ऐसी स्थिति में घबराना नहीं चाहिए | इसका उपचार हम अपने घर में ही कर सकते है जो इस प्रकार है |
Home Remedies Burning Feet Symptoms , तलवों में जलन का उपचार , Talvo Mein Jalan |
इलाज :-
1. पैरों की जलन को दूर करने के लिए हमारे घर में उपस्थित पीने का पानी २५० ग्राम लेकर थोड़ा गुनगुना कर ले । इस गुनगुने पानी में एक चम्मच सरसों का तेल डालकर रोगी को इस गुनगुने पानी में ५ मिनट तक अपना पैर डुबाकर रखे ५ मिनट बाद इस गुनगुने पानी से अपने पैर बहार निकालकर और ठन्डे पानी में एक सूती कपडा डालकर अच्छी तरह भिगोए और २ मिनट तक इस भीगे हुए कपडे को रोगी अपने पैर में लगाये । ऐसा करने से पैरों की जलन दूर हो जाती है ।
2. बाज़ार में मिलने वाली सब्जी घिया जो आसानी से मिल जाती है इस घिया को काटकर पैर के जलन होने वाले स्थान पर लगाने से २ दिन में ही पैरों को आराम मिल जाता है । और भी जल्दी आराम पाने के लिए सुखा धनिया लेकर इसमें सामान मात्रा में मिश्री मिलाकर इन दोनों को पीसकर चूर्ण बना ले । इस चूर्ण का सुबह - शाम सेवन करने से पैरों की जलन जल्दी ख़त्म हो जाती है ।
३. गर्मियों में पैरों के तलवो में जलन होना शुरू हो जाती है इस जलन से छुटकारा पाने के लिए मेहंदी का घोल सबसे आसान और सबसे आरामदायक होता है इस मेहंदी के घोल को लगाने से पैरों को ठंडापन मिलता है और जलन भी दूर हो जाती है । मेहंदी का घोल पैरों की जलन के लिए सबसे उत्तम और अच्छा माना जाता है ।
4. इससे भी आसान तरीका यह है कि थोड़ी सी मिट्टी लेकर इसका एक लेप बनाकर जहां पर जलन है वहां पर इस लेप को लगाने से पैरों की जलन दूर होने लगती है । और अगर घर में देसी घी हो तो प्रतिदिन इस देसी घी को पैरों के तलवों की मालिश करने से पैरों की जलन में अधिक लाभ मिलता है । या फिर आम के अंदरी हिस्से को पैरों के तलवों में रोज लगाने से जलन दूर हो जाती है ।
No comments:
Post a Comment