हरा पुदीना
हरे बीमारियां
पुदीना पेट रोगो के लिए बहुत ही गुणकारी और सरल औषधि है जो सस्ती
भी है और इसकी चटनी तो बच्चे से बड़े सब चटकारे लेकर खाते है ।
पेट दर्द
में राहत पुदीना-
पेट दर्द हो जाये तो सुखा पुदीना थोड़ा सा और उसमे चीनी
मिलकर ताज़े पानी के साथ दोनों समय लेने से पेट में कैसा भी दर्द हो तुरंत आराम मिलेगा
चाहे एसिडिटी हो या बदहजमी, गैस,खट्टी डकारे इन सबके इलाज़ आप पुदीना से आराम से कर
सकते है ।
हैजे का उपचार
करे पुदीना-
हैज़ा हो जाने की स्तिथि में डेढ़ कप पुदीना के रस में आधा कप निम्बू
का रस मिलाकर दो से तीन चम्मच थोड़ी थोड़ी देर में पिलाते रहने से आराम मिलने लगता है
। और हैजे से राहत मिलती है ।
अंतड़ियों
का उपचार,पुदीना-
अंतड़ियों में सूजन हो जाये या कुछ हजम न होता हो तो
थोड़े से पुदीने के रस में निम्बू का रस और काला नमक मिलाकर रोज़ सुबह पीने से पेट के
अंदर अंतड़ियों की सभी प्रकार की बीमारियां ठीक हो जाती है ।
Green Peppermint Pudina Benefits in Diseases, हरे पुदीने से घर पर उपचार |
पित के रोग
का उपचार है पुदीना-
पित की बीमारी खून में गर्मी आ जाने के कारन कुछ लोगो
को बार बार हो जाती है फिर वे एलोपैथी की दवाये लेते रहते है जिससे शरीर और ज्यादा
ख़राब होता है इसका बहुत ही सरल उपाय है । दस ग्राम पुदीना,२० ग्राम गुड, और एक पाव
पानी लेकर मंडी आंच पर गैस पर उबलने दे जब यह अच्छे से पक जाये तब इसे छान ले और मरीज़
को दिन में कई बार पिलाने से ये बीमारी ठीक हो जाती है ।
आंतों के
कीड़ो का इलाज़ पुदीना के साथ-
आंतों में कीड़े हो जाये तो बच्चों का विकास रुक
जाता है,दन्त किटकिटाने लगता है, बच्चे का पेट खराब रहने लगता है ये बड़ो के साथ भी
हो सकता है तो पेट के कीड़ो का मरने के लिए हरे पुदीने का रस दिन ४-५ बार मरीज़ को पिलाने
से कीड़े मर जाते है और पेट भी सही हो जाता है ।
बिच्छू काटने
का उपचार करे पुदीना-
पुदीना जहर को काटने वाली दवा है यदि किसी को बिच्छू
काट ले तो पुदीना की पत्तियां पीस कर उस लेप को कटे गयी जगह पर लगाने से जहर नीचे उतरने
लगता है| मरीज़ को पुदीने का ताज़ा निकला रस भी पीने के लिए दे । इस प्रकार पुदीना बिच्छू
के जहर को काटता है ।
हिचकी का
उपाय-
कई
बार बहुत जोर से हिचकी लग जाती है जो उपाय करने पर भी बंद नहीं होती इसका कारण शरीर
में बाई बादी होना होता है तो पुदीने के कुछ ताज़े पत्ते निम्बू के रस में मिलकर पीने
से हिचकी बंद हो जाती है ।
सर्दी का
उपचार करे पुदीने की चाय-
पुदीना की पत्तियां ४-५ काली मिर्च और थोड़ा सा
नमक ममिलाकर चाय की जैसे उबाले और फिर छान कर ग्राम ग्राम चाय की तरह ही चुस्की लेकर
पीये । पीने के बाद कम्बल ओढ़ कर लेट जाये । जब उठेंगे तो सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार
से आराम मिलेगा ।
No comments:
Post a Comment