हींग
से
इलाज़- The health benefits of asafetida
हींग सामान्यतः सभी भारतीय घरों में पाया जाता है यह छौंक लगाने के काम आता है । हींग बहुत ही गुणकारी होता है इसके सेवन से बहुत सी बीमारियां दूर हो जाती है ।
पाचन
शक्ति
की
वृद्धि
के
लिए
हींग- Asafoetida to increase appetite
जिन्हे अपच, गैस,
भूख न लगना या पेट में दर्द जैसी शिकायते हो तो थोड़ा सा गरम पानी करके उसके साथ जरा सा हींग ले लेने से ये सभी समस्याएं खत्म हो जाती है । इसके साथ ही थोड़ी सी हींग पानी में घोल कर उस पानी को अपनी नाभि पर लगाने से लाभ मिलता है ।
अजवायन,छोटी हरड़,हींग तथा सेंधा नमक ये सभी चीज़े बराबर मात्रा में लेकर कूट ले और अच्छे से छान ले और इस चूर्ण को दोनों समय एक एक चम्मच लेने से पेट की सभी समस्याएं दूर हो जाती है ।
Asafoetida Use to Cure Diseases, हींग से स्वास्थ्य लाभ , Heeng ke Gun |
पेट
दर्द
का
इलाज़- Treatment of abdominal pain
कभी कभी पेट में ऐसा दर्द होता है की समझ नहीं आता है की दर्द क्यों हो रहा है तब २ ग्राम हींग ५०० ग्राम पानी में उबाल ले और पानी जब आधा से भी आधा ही रह जाये तो उसे उतार कर गर्म गर्म मरीज़ को पिला देने से कैसा भी पेट में दर्द हो ठीक हो जाता है |
दांतों
के
कीड़ो
का
इलाज़- Cuckoo dental treatment
दांतों में यदि कीड़ा लग जाये तो सारे दांत खराब हो सकते है । दांतों में दर्द हो जाने पर हींग का टुकड़ा दर्द वाले दांत के निचे रखे मुंह से जब पानी निकले तो उसे थूक दे तब सात दिनों में दांतों का इलाज़ हो जाता है कीड़े मर जाते है और दर्द भी नहीं रहता है ।
गले
में
दर्द
या
गला
बंद
हो
जाने
पर- Sore throat pain or when off
गले में दर्द रहता हो या आवाज़ बैठ गयी हो तो हींग को पानी में गरम करके गरारे करे और थोड़ा थोड़ा पानी पीते भी रहे तो गला खुल जाता है और उसमे दर्द भी नहीं रहता है ।
Heeng Goli or Asafoetida pills |
पेट
के
कीड़े
का
इलाज़
करे
हींग
से- Hing to treat intestinal worms
कई बार बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते है तो बच्चे रात में दांत किटकिटाते है और बच्चों को भूख भी नहीं लगती है तब हींग का पानी थोड़ी सी रुई पर लगा कर बच्चे के गुदा पर रात को सोते समय लगा देने से पेट के कीड़े सुबह अपने आप शौच में बाहर आ जाते है ।
माहवारी
की
तकलीफ
का
निवारण- Prevention of menstrual pain
कई बार अौरतों को माहवारी में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पेडू या कमर में ज्यादा दर्द रहता हो तो थोड़ा से हींग को गर्म पानी के साथ लेने से ये समस्याएं दूर होकर आराम मिलता है । यह बहुत ही सस्ता और सरल उपचार है जो घरेलु नुस्खों में बहत उत्तम मन गया है ।
Heeng or Asafoetida powder |
Nice information abour hing
ReplyDelete