पीलिया का आयुर्वेदिक उपचार
पीलिया होने की स्तिथि
में शरीर में कमजोरी रहती है , सर में दर्द , ऑंखें ,जीभ , मूत्र व त्वचा पिली पड़ जाती
है , पेट में हल्का दर्द रहता है , कब्ज़ रहता
है ये सभी लक्षण पीलिया रोग के है ये रोग रक्त
में पित की अधिकता हो जाने पर होता है \
पीलिया हो जाने पर
ज्यादा से ज्यादा गन्ने का रस पीना चाहिए ।
सादा भोजन करना चाहिए
जो मसाले रहित और उबला हुआ हो ।
अपने भोजन में छिलका उतारकर टमाटर,
निम्बू , बादाम , इलायची का उपयोग करे ।
साफ़ व उबला पानी का
सेवन करे ।
ज्यादा से ज्यादा पानी
पीने से मूत्र से इन्फेक्शन निकलता है । तो ज्यादा पानी का सेवन करे ।
संतरे का जूस , कड़वी
तोरई के रस का सेवन करे ।
और डॉक्टरी सलाह से
दवा ले ।
Ayurvedic treatment of jaundice पीलिया का आयुर्वेदिक उपचार Peelia Ka Prakartik Upchaar |
अनचाहे बालों का समाधान
|
|
No comments:
Post a Comment