दमा का घरेलु इलाज़
एक गिलास पानी में
१०-१२ सहजन की पतियों को उबाल कर ठंडा कर ले
इसमें नमक स्वादानुसार
,थोड़ी सी काली मिर्च और निम्बू का रस मिलाकर रोगी को पीने के लिए दे इससे अस्थमा में
आराम मिलता है ।
एक चमच मेथी दाना पानी
में उबालके उसमे दो चम्मच अदरक का रस और शहद स्वादानुसार मिलकर मरीज़ को पिलाये । अस्थमा
में असरदार दवा है ।
आधा पौना गिलास दूध
में ५ कालिया लहसुन की उबाल कर घूंट घूंट कर पिने से दमा रोग में आराम मिलता है ।
Home Treatment of Asthma दमा का घरेलु इलाज़ Dame Ki Beemari Ka Gharelu Illaj |
थोड़ी सी अजवायन पानी
में डाल कर पानी उबले और उसकी भाँप दमा रोगी
ले तो उसे तुरंत फायदा होता है ।
कुछ लौंग पानी में
उबालकर उसमे शहद मिलाकर रोगी को पिलाने से भी दमा में आराम मिलता है |
No comments:
Post a Comment