छोटी सी इलायची के बड़े फायदे
जब कलेजे की जलन से
हो परेशान या गैस से हो दिक्कत तो २ छोटी इलायची मुँह में डालकर चबाये तो आराम मिलता
है ।
सर में दर्द होने पर
इलायची का पेस्ट बना कर अपने माथे पर लगाये फायदा होगा ।
गर्मियों में लू लगने
से बचने के लिए मुंह में इलायची डालकर जाये तो लू नहीं लगती है ।
सांसो की बदबू से है
परेशान तो इलायची को मुंह में डाले सांसो में ताज़गी भर जाएगी ।
इलायची चबाने से साँस
की दिक्कत में भी आराम मिलता है ।
इलायची पाउडर को शहद
मिलाकर चाटने से अस्थमा व कफ में आराम मिलता है ।
इलायची मुह की बीमारियो
जैसे सड़न , बदबू को दूर करती है ।
इलायची ,आवला, दही
और शहद मिलकर खाने से पेशाब में जलन में आराम मिलता है ।
यदि रक्त संचार में
परेशानी है तो हर रोज़ इलायची खानी चाहिए ।
अपनी आवाज़ को मधुर
बनाने के लिए नियमित इलायची का सेवन करना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment