Hello friends मैं हूँ आपकी दोस्त रूबी / डिंपल | तो कैसे हैं आप , चलो छोडो
यार आप जैसे भी थे but अब ये विडियो देखकर आप जरूर अच्छे होने वाले हो | तुम्हे पता
है कल मेरे घर कौन आया ? मेरी सबसे प्यारी दोस्त अपना सड़ा हुआ फेस लेकर और हाथ में
एक मैगज़ीन जिस पर फोटो था UPSC टॉपर का | मैगजीन को मेज पर पटकर मारती है और बोलती
है भगवान भी न इनको शुरू से ही tallented बनाता है
तब ही तो ये इतिहास रचते है | मैंने उसको
अपने गले से लगाया और बोली मेरी प्यारी दोस्त भगवान् ने उनको अलग से नहीं बनाया |
भगवान ने तो हम सबको वही २ हाथ पैर दिए है | वो भी अपने हाथ से लिखती है और आँखों
से पढ़ती है |
वो कोई नया काम नहीं करते बस वही पुराना काम
करते है परन्तु नये ढंग से करते है बस हममे और उसमें सिर्फ एक फर्क है एक अंतर है
जो उसको हमसे अलग बनाता है और वो है उसकी आदते |
उसकी आदते ही है जो आज उसको इस मुकाम पर ले आई है और हमें और हमारे जैसी और
भी बहुत सारे लड़के और लड़कियों को उसके बारे में चर्चा करने पर मजबूर कर दिया है | क्या
तुम जानना चाहोगी उनकी कुछ आदतों के बारे में जो टॉपर को स्पेशल बनाती है |
सबसे पहली आदत अपने उपर विश्वास करना – यह एक
ऐसी क्वालिटी है जिसके पास होती है उसको सबसे अलग अपने आप बना देती है – but एक
बात का ध्यान रखे कॉन्फिडेंस और ओवर कॉन्फिडेंस में फर्क होता है जनाब |
दूसरी उनकी आदत होती है कामयाब लोग हमेशा कामयाब
लोगों के जीवन से प्रेरणा लेते है और self motivated होते रहते है उनको मोटीवेट करने कोई motivational
speaker उनके घर आकर रोज उनकी घंटी नहीं बजाता | ऐसे लोग बाहर की दुनिया को देखकर खुद ही मोटीवेट होते
रहते है वो अपना मोटिवेशन खुद अपने आप करते है और अपने लक्ष्य को पाने के लिए
हमेशा जोश के साथ होश में रहते है |
तीसरी उनकी आदत
होती है ऐसे आदमी प्रॉब्लम सॉल्वर होते है कामयाब लोग अपनी प्रॉब्लम और
मुश्किलों का ढीकरा किसी दूसरे के सर पर नहीं फोड़ते वो खुद अपने रास्ते बनाते है
और उनपर चलते है कामयाबी के रस्ते में आने वाली मुसीबतों का सामना करते है और उनका
समाधान भी करते है ऐसे लोग अपनी प्रॉब्लम का समाधान निकालने में टाइम खर्च करते है
न की अपनी नाकामयाबी के कुछ बहाने बनाकर दया बटोरने का काम करते है
कामयाब लोगों में एक और आदत होती है कुछ नया
करने की , कुछ हटकर करने की , वो लोग new new
experiment में विस्वास करते है हर दिन
अपने काम को अलग ढंग से करने की कोशिश करते है जो उनको कामयाबी के शिखर पर ले जाती
है
कामयाबी के शिखर पर बैठे लोगों में एक बात और
ख़ास होती है वे लोग आने वाली चुनौतियों को opportunity में कन्वर्ट कर देते है और फिर वो चुनौतियाँ उनको इतना
कुछ सिखाकर जाती है की उनलोगों की
पर्सनालिटी थोड़ी डिफरेंट बन जाती है और कामयाबी उनके कदम चूमती है तो मेरा कहने का
बस यही मतलब है जो लोग मुसीबतों का सामना करते है वो ही मजबूत और कामयाब होते है
मुसीबतों का सामना करो उनसे बचकर भागते भागते तो थक जायेगे हम , क्योकि मुसीबत
हमें दुनिया के हर कौने में ढूँढ लेंगी |
लास्ट और अन्तिम क्वालिटी और बताता हूँ – कामयाब
लोग कभी हार नहीं मानते , चाहे कैसी भी मुसीबत क्यों न हो वे उसका सामना करते है
और असफलता को सिर्फ एक रात की तरह समझते है जैसे रात गुजर जाती है और फिर सवेरा हो
जाता है वैसे ही नाकायाबी एक दिन कामयाबी में बदल जाती है हार कर जीतने वाले को बाजीगर
कहते है
तो चलते है दोस्तों एक बार फिर मिलेंगे एक नई
इनफार्मेशन के साथ तब तक like share and
comment this bye bye friends
No comments:
Post a Comment