चन्दन से बढायें त्वचा की सुन्दरता |

चन्दन से बढायें त्वचा की सुन्दरता
चन्दन से बढायें त्वचा की सुन्दरता 

चेहरे को खुबसुरत बनाने के लिए चन्दन का फेस पैक बनाएं :- प्राचीन समय से ही चंदन का उपयोग किसी किसी कार्य में किया जाता रहा है | लेकिन चंदन का अधिकतर उपयोग पूजा में किया जाता है | इसका उपयोग पूजा के आलावा खूबसूरती को बढाने के लिए भी किया जाता है | आजकल खुबसुरती को बढ़ाने के लिए अधिकतर प्रोडक्ट्स में चन्दन का उपयोग किया जाता है | चन्दन एक प्रकार की लकड़ी होती है | इस लकड़ी को पीस कर पावडर तैयार किया जाता है | इसके बाद इसे सुन्दरता को बढाने में उपयोग किया जाता है |चंदन में हीलिंग कर गुण पाए जाते है जो हमारी स्किन से जुड़ीं हुई समस्या को दूर करता है | चंदन की प्रकृति ठंडी होती है | इसे गर्मी में उपयोग करने से त्वचा को ठंडक मिलती है | इसके आलावा चन्दन के पावडर से बने फेस पैक का लगातर कई दिनों के उपयोग से हमे एक बेदाग और ग्लो करता हुआ चेहरा मिलता है | इसके उपयोग से हमारी स्किन पर  कोई हानिकारक प्रभाव नही होता |
चंदन के पैक
चंदन के पैक
चंदन के पैक से रूप को निखारे :- अपने चेहरे को सुंदर और  आकर्षक बनाने के लिए चंदन और दूध का पेस्ट तैयार करें | इसे तैयार करने के लिए चंदन के पावडर में थोडा सा कच्चा दूध मिला दें | इन दोनों को आपस में अच्छी तरह से मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें | इसे अपने चेहरे पर लगभग 15 से 20 मिनट तक रखे | जब यह सुख जाए तो ठन्डे पानी से अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें | यह पेस्ट रुखी त्वचा वाले लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होती है | इससे आपकी स्किन चमकदार नजर आएगी |
चन्दन का उपयोग करने के बाद
चन्दन का उपयोग करने के बाद 

चंदन और बादाम का फेस पैक :- यदि आपके चेहरे पे दाग- धब्बे है और आप इन सभी से बहुत परेशान है तो हम आपको इनसे छुटकारा पाने के लिए एक आसान  सा उपाय बता रहे है | इसके लिए चंदन के पावडर में बादाम को अच्छी तरह से पीस कर मिला दें इसके साथ ही साथ थोडा सा कच्चा दूध भी मिला दें | इन तीनो से मिश्रण को अपने चेहरे पर कम से कम 10 से 15 मिनट तक लगायें |इसके बाद ठंडे पानी के साथ धो लें | इसे आप टांगों और हाथ की बाजुओं पर भी लगा सकते है | इस उपयोग से आपके चेहरे के दाग धब्बे मिट जाते है |
हल्दी और चंदन का पैक
हल्दी और चंदन का पैक

पिंपलस को दूर करे हल्दी और चंदन का पैक :- कुदरती तौर  पर चन्दन एकने और पिंपल्स को बेहतर ढंग से हटाने का काम करता है पानी मिलाकर चन्दन और हल्दी का गाढ़ा पेस्ट बना लें अब इसे अपने गर्दन और चेहरे पर लगायें |पेस्ट के सुख जाने पर इसे साफ पानी से धो लें |फिर इससे आपको पिंपल और आयली त्वचा से छुटकारा मिल जाएगी और आपके चेहरे पर नई चमक निखर कर आएगी|ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए यह पैक विशेष प्रकार से लाभकारी है |
बेदाग निखरती हुई त्वचा
बेदाग निखरती हुई त्वचा
 
चन्दन के पैक से पायें बेदाग निखरती हुई त्वचा :- चन्दन में हीलिंग के गुण के साथ - साथ एंटीसेप्टिक के भी गुण विद्यमान होते है | इसके उपयोग से हमारे स्किन की जलन कम होती है | इसके साथ ही साथ धुल मिटटी भी  हट जाती है | इसके लिए चन्दन के पावडर में बेसन , मलाई , गुलाब जल , और एक चुटकी हल्दी  मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार करें | इसे अपने चेहरे और गर्दन  पर लगाकर कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें | जब यह सुख जाये तो पैक के मास्क को अपने चेहरे से हटा लें  और पानी के साथ मुंह धो लें | ऐसा करने से आपकी स्किन मुलायम हो जाएगी | इस  तरह से  तैयार किये हुए फेस पैक को सप्ताह में कम से कम एकबार जरुर लगायें |
गुलाब जल और चन्दन का फेस पैक
गुलाब जल और चन्दन का फेस पैक 

ध्यान देने योग्य बाते :- चन्दन के लेप से हमारे शरीर को ठंडक मिलती है | इसके उपयोग से हमारी त्वचा निखरती है  और साथ ही साथ दाग - धब्बे भी दूर हो जाते है |


 चन्दन से बढायें त्वचा की सुन्दरता,Chandan Ki Visheshta , Chandan Se Bnayen Face Pack ,

No comments:

Post a Comment


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/pet-ke-keede-ka-ilaj-in-hindi.html







http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/08/manicure-at-home-in-hindi.html




http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/11/importance-of-sex-education-in-family.html



http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-boy-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-girl-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/joint-pain-ka-ilaj_14.html





http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/jhaai-or-pigmentation.html



अपनी बीमारी का फ्री समाधान पाने के लिए और आचार्य जी से बात करने के लिए सीधे कमेंट करे ।

अपनी बीमारी कमेंट करे और फ्री समाधान पाये

|| आयुर्वेद हमारे ऋषियों की प्राचीन धरोहर ॥

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Allergy , Itching or Ring worm,

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Click on Below Given link to see video for Treatment of Diabetes

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Diabetes or Madhumeh or Sugar,

मधुमेह , डायबिटीज और sugar का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे