platelets को बढ़ाने के लिए उपाय
धृतकुमारी का गुदा को रोजाना खाने में प्रयोग करने से platelets बढती है और
साथ ही साथ पेट की सारी परेशानियाँ दूर हो जाती है |
रोजाना सुबह के समय खाली पेट धृतकुमारी का गुदा २० से २५ ग्राम की मात्रा में
खाए इसके अतिरिक्त इसका जूस भी बनाकर पी
सकते है | इस प्रयोग से platelets की संख्या बढ़ जाती है |
पपीते के पेड़ के कुछ पत्तों को तोडकर उसका रस निकालकर रोजाना सुबह और शाम पीने
से platelets की कमी दूर ह जाती है |
बकरी के दूध में इतनी क्षमता होती है कि यह आपके रक्त की प्लेटलेट्स को बढ़ा
सकती है.
डेंगू एक भयंकर बीमारी है इस बुखार में हमारे खून के प्लेटलेट्स बहुत तेजी से
नीचे गिरते है जिसके परिणाम स्वरूप म्रत्यु भी हो सकती है . इस बीमारी में हम खूब
मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए, अधिक तरल पदार्थ लेने से प्लेटलेट्स
मेन्टेन रखने में मदद मिलती है.
नारियल पानी पीने से भी खून की प्लेटलेट्स में इम्प्रूवमेंट होती है |
पपीते का सेवन करने से भी रक्त Platlets में बढ़ोतरी होती है |
पेट का फूल जाना , वात रोग , भूख ना लगना , मूत्र में जलन , स्त्रियों के
मासिक धर्म में अनियमिता , मूत्र का रुक – रुक का आना आदि सभी बीमारियों में
धृतकुमारी का खाने में प्रयोग करना चाहिए | इसके लगातार प्रयोग करने से ये सभी बीमारियाँ
ठीक हो जाती है |
This is nice blog post about increase blood you should read khoon kaise badhaye
ReplyDelete