अर्श की बीमारी का ईलाज
यह बीमारी भगंदर की बीमारी से मिलती झूलती बीमारी है , इसको पाइल्स भी बोलते है, इस बीमारी में शरीर की गुदा में
थोड़ी खुजली होनी शरू होने लगती है और थोड़े दिनों बाद इसमें छोटी – छोटी फुंसी हो
जाती है | पहले इन फुंसियो का रंग लाल होता है और कुछ दिनों बाद ये पक जाती
है | जिसके कारण मनुष्य को बहुत दर्द और
परेशानी होती है | इस बीमारी का ईलाज हमें समय रहते करवा लेना चाहिए | अगर शुरूआती दौर में इसका इलाज हो जाये तो ठीक है नहीं तो फिर इसका ऑपरेशन करना पड़ता है , बतलाई गई दवा किसी अनुभवी चिकित्सक के परामर्श के बाद ही लेनी है उससे पहले नहीं लेने , चिकिसक और आयुर्वेदाचार्य ही आपके रोग की सीमा जाँच कर ही दवा का तरीका और मात्रा बतला पायेगा ,
उपचार हेतु सामग्री : -
सर्वकल्प क्वाथ (sarvkalp kwath) :- २०० ग्राम
कायाकल्प क्वाथ (kayakalp kwath) :- २०० ग्राम
Piles Ka Ilaj in Hindi , अर्श की बीमारी का ईलाज |
बनाने की विधि :- पहले इन दोनों औषधियों को मिलाकर एक मिश्रण
तैयार कर लें | फिर किसी बड़े बर्तन में ४०० मिलीलीटर पानी लेकर इसमें एक चम्मच इस
तैयार मिश्रण की मिलाकर मंद अग्नि पर पकाये | पकते – पकते जब इस पानी की मात्रा
१०० मिलीलीटर शेष रह जाए तो इसे छानकर रोजाना सुबह और शाम खाली पेट पीये | इस विधि के उपयोग करने के बाद अर्शकल्प वटी की
एक – एक गोली को कायाकल्प के क्वाथ और मुलेठी के क्वाथ के साथ खाएं | भगंदर की बीमारी
ठीक हो जाती है |
सामग्री
सप्तविशंति गुग्गुलु (saptvishanti guggal) :- ६० ग्राम
त्रिफला गुग्गुलु (trifala guggal) :- ६० ग्राम
इन दोनों औषधियों की एक – एक गोली एक दिन में दो बार खाना खाने के बाद हल्के
गर्म पानी के साथ खाएं | इसके साथ – साथ अभयारिष्ट नामक औषधि की ४ चम्मच की मात्रा
में चार चम्मच पानी की मिलाकर पीये | इस प्रिकिया को रोजाना सुबह – शाम करे |
सामग्री : -
उदरकल्प चूर्ण (udarkalp churan) :- १०० ग्राम
दिव्य चूर्ण (divya churana) :- १०० ग्राम
त्रिफला चूर्ण (trifala churan) :- १०० ग्राम
इन तीनो में से किसी भी औषधी को किसी भी आयुर्वेदिक कंपनी से खरीद लें | और
इस चूर्ण की एक चम्मच की मात्रा को प्रतिदिन रात को सोते समय हल्के गर्म पानी के
साथ खाएं
|
सामग्री : -
कायाकल्प तेल (kayakalp tel) :- १०० मिली
जात्यादि तेल (jatyadi tel) :- १०० मिली
इन दोनों औषधि में से एक औषधि तेल को रुई में लगाकर अपनी गुदा मार्ग पर लगाये |
परहेज - गर्म मसाले, तला हुआ भोजन , बिना भूख नहीं खाना चाहिए,
Pilepsole capsules will start showing effect from the first day itself. Your bleeding will stop, pain will reduce and there will be relief from burning sensation within 7 to 15 days.
ReplyDelete