देसी
घी
से
रोगों
का
उपचार use of desi ghee for treatment of different diseases
देसी घी हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है बल्कि देसी घी अनेक बीमारियों का उपचार भी करता है । देसी
घी में अनेक प्रकार के गुण होते है । जो
हर मानव को नहीं पता होता। इसलिए वे महंगी से महंगी दवाइयों का इस्तेमाल करते है । लेकिन कई बार इलाज में ये महंगी दवाइयाँ काम नही कर पाती । लेकिन
एक सरल और घर में उपलब्ध देसी घी से बीमारी का समाधान हमारे घर में होता है परन्तु इंसानो को देसी घी से बीमारी का उपचार मालूम ही नही होता है । इसलिए
आयुर्वेद ने इंसानो को जागरूक करने के लिए देसी घी से अनेक बीमारियों के अलग - अलग
उपचार बताये है । जो
इस प्रकार है |
Home Remedies with Desi Ghee , देसी घी से रोगों का उपचार |
मोटापा
बढ़ाना
मोटापा बढ़ाना अब और भी आसान हो गया है । जो
इंसान बीमारी के कारण कमजोर हो जाते है । वे
इंसान अपने आप को ताकतवर और मोटा करने के लिए अनेक प्रकार की औषधि का उपयोग करते है । परन्तु
इन औषधियों का इतना असर दिखाई नही देता है । अगर
आप देसी घी का उपयोग करते हुए अपने घर में बनाई जाने औषधि का उपयोगकरते है तो आपका मोटापा तो बढ़ेगा बल्कि आप अपने आप को ताकतवर महसूस करेंगे |
देसी घी से मोटापा बढ़ाना :- use ghee to be healthy and gain weight.
देसी
घी - ५० ग्राम
शक़्क़र १५० ग्राम
देसी घी में शक़्क़र को मिलाकर प्रतिदिन प्रातकाल और सायंकाल इसका सेवन करने से एक से दो महीने के भीतर मोटापा बढ़ जायेगा साथ ही इंसान शक्तिशाली भी हो जाता है । देसी
घी और भी अनेक बीमारी का उपचार करता है । जैसे :-
स्मरण
शक्ति बढ़ाने के लिए - Desi ghee is used to get a good memory.
देसी घी का उपयोग मनुष्य की स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए भी किया जाता है । जो
मनुष्य दिमागी रूप से ज्यादा काम करते है । उन
मनुष्य के लिए देशी घी बहुत ही लाभदायक होता है । ज्यादातर
उन विघार्थियों के लिए जिनकी स्मरण शक्ति बहुत ही कम है । ऐसे
विघार्थियों के लिए गाय के दूध का घी रोजाना सिर के तलवो में लगाने या मालिश करने से स्मरण शक्ति बढ़ती है । साथ
ही सिर का दर्द भी ठीक हो जाता है । तथा
इस घी का उपयोग एक महीना तक करने से दिमाग से जुडी और दूसरी बीमारी भी दूर हो जाती है |
No comments:
Post a Comment